मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को खुली चुनौती दी है। हिंदू सहासभा ने कहा है कि अगर गुड़गांव के रायन स्कूल में प्रद्युम्न की मौत के मामले में सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए गए तो पूरे देश में आतंक मचाया जाएगा। अंग्रेजी न्यूज़ पोर्टल वन इंडिया की ख़बर के मुताबिक हिंदू महासभा के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की कुर्सी की एक टांग भी टूट गई तो मोदी जी कुर्सी से नीचे आ जाएंगे। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रद्युम्न की मौत पर केन्द्र सरकार को चुनौती देते हुए बताया है कि ऐसी घटनाओं दिल को दहला देती हैं। बच्चों को स्कूल भेजने के बाद मां-बाप को बच्चों की चिन्ता रहती है, फ़ीस के नाम पर मनमानी की जाती है और सुरक्षा के नाम पर स्कूल वाले चुप्पी साध लेते हैं। अगर ऐसा होता रहा तो हिन्दू महासभा के लोग सड़कों पर उतर आएंगे और विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
ख़बर के मुताबिक, हिंदू महासभा के नेता प्रियांशु जोशी ने कहा कि अगर उस स्कूल का लाइसेंस 11 दिन के अन्दर कैंसिल नहीं किया और सही तरह से सीबीआई जांच नहीं की तो हिन्दू सभा के लोग सड़कों पर उतर जायेंगे। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर हम सरकार बनाना जानते है तो गिराना भी जानते है। आपको बता दें कि बुधवार 20 सितंबर को ही पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने रायन स्कूल के मालिकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूरे मामले में जवाब मांगा था। इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। गौरतलब है कि 8 सितंबर को 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की रायन स्कूल के बाथरूम में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप रायन स्कूल के बस ड्राइवर अशोक के ऊपर लगा था। अशोक अभी पुलिस हिरासत में है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।