ताज़ा ख़बर

‘कुछ कुछ होता है‘ के राहुल (अनु मलिक), अंजलि (काजोल) और टीना (गीता कपूर) फिर से मिले ‘कामेडी दंगल‘ में

मुम्बई। डांस की क्वीन और बाॅलीवुड की एक सर्वश्रेष्ठ महिला कोरियोग्राफर गीता कपूर हाल ही में ‘कामेडी दंगल‘ की टीम के साथ नजर आईं। गीता महिलाओं के सम्मान में फिल्माये गये एक स्पेशल एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर आईं थीं। चूंकि, यह एपिसोड देश की सभी महिलाओं के प्रति समर्पित है, इसलिये यह मनोरंजन, ड्रामा और ढेर सारे मसालों से भरपूर होगा। इस शो में अनु मलिक और भारती सिंह गीता मां की डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है‘ की एक पैरोडी प्रस्तुत करने के लिये एकसाथ आयेंगे। इसमें आप अनु मलिक को एक ‘कूल ड्यूड‘ राहुल (शाहरूख अभिनीत) के रूप में देखेंगे। जबकि भारती ‘झल्ली‘ अंजलि के रूप में मंच पर धमाल मचायेंगी। इस पेशकश की सबसे खास बात यह है कि गीता मां भी इसमें ‘सेक्सी‘ टीना की भूमिका निभाती नजर आयेंगी और ‘कोई मिल गया‘ के गाने पर उन्हें कुछ बेहतरीन मूव्स दिखायेंगी। इस खास एपिसोड में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। सुरभी ज्योति के इच्छाधारी नागिन और राजेश कुमार के सपेरा स्किट से प्रभावित होकर, गीता कपूर और भारती सिंह भी उनके साथ जुडेंगी। ये दोनों नागिन गाने पर इस शो की अन्य महिलाओं के साथ डांस करेंगी। भारती और गीता इस शो के पुरूषों को ‘मोल-भाव‘ पर एक क्रैश कोर्स भी देंगी। कामेडियन मुबीन सौदागर के लिये यह मसालेदार एपिसोड भावनात्मक हो गया। कामेडी दंगल के कलाकारों एवं तकनीशियनों ने उनकी पत्नी को सेट पर बुलाकर उन्हें सरप्राइज दिया। मुबीन जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। एक दुलारे पति की तरह मुबीन ने अपनी पत्नी का उनके संघर्ष के दिनों में साथ देने के लिये शुक्रिया अदा किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘कुछ कुछ होता है‘ के राहुल (अनु मलिक), अंजलि (काजोल) और टीना (गीता कपूर) फिर से मिले ‘कामेडी दंगल‘ में Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in