ताज़ा ख़बर

‘सरकार‘ के अमिताभ बच्चन से प्रेरित है ‘हाफ मैरिज‘ में सत्यजीत शर्मा का किरदार?

&TV के आगामी ड्रामा ‘हाफ मैरिज‘ में अभिनेता सत्यजीत शर्मा एक सशक्त राजनेता- वनराज कनोजिया की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। हालांकि, उनका व्यक्तित्व और शारीरिक हाव-भाव निश्चित रूप से ब्लाकबस्टर फिल्म ‘सरकार‘ में अभिताभ बच्चन द्वारा निभाये गये किरदार सुभाष नागरे की याद दिलाता है। वनराज लोगों में साहिबजी के रूप में मशहूर है। वह दूसरों से पहले हमेशा सिर्फ अपने बारे में सोचता है। बात जब अपने राजनीतिक एजेंडा की हो, तो वह लोगों को बखूबी समझा लेता है। हालांकि, घटनायें उस समय मोड़ लेती हैं जब उसकी बेटी चांदनी उसकी एक राजनीतिक रणनीति में फंस जाती है और उसकी शादी एक ईमानदार एवं निष्ठावान आदमी अर्जुन से होती है। कान्शियस ड्रीम्ज की कविता बड़जात्या और कौशिक घटक द्वारा निर्मित ‘हाफ मैरिज‘ की कहानी कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें दो लोगों चांदनी एवं अर्जुन की कहानी दिखाई गई है। इन दोनों की शादी राजनीतिक प्रभाव के तहत हुई है। ये दोनों न तो साथ रह सकते हैं और न ही शादी से भाग सकते हैं। देखिये, ‘हाफ मैरिज‘ 25 सितंबर से सिर्फ &TV पर।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘सरकार‘ के अमिताभ बच्चन से प्रेरित है ‘हाफ मैरिज‘ में सत्यजीत शर्मा का किरदार? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in