डेविड धवन, वरण धवन और राजपाल यादव की मेहनत लाएगी रंग, इनके अभिनय के अनूठे अंदाज से देश रहेगा दंग, बालीवुड के शीर्ष अभिनेता राजपाल यादव कहते हैं- 'यकीन मानिए, दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी फिल्म जुड़वा-2'
मुम्बई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार्ली चैपलिन और बालीवुड में दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानने वाले फिल्म इंडस्ट्री के सशक्त हस्ताक्षर राजपाल यादव की प्रतिभा का लोहा तो हर कोई मानता है। शायद यही वजह हे कि राजपाल यादव देश के करोड़ों लोगों के दिलों में धड़कते हैं। शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म जुड़वा-2 के बारे में राजपाल यादव कहते हैं-‘यकीन मानिए, फिल्म जुड़वा-2 दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।’ फिल्म समीक्षक बताते हैं कि इस फिल्म में डेविड धवन, वरण धवन और राजपाल यादव की मेहनत इस तरह रंग लाएगी कि अभिनय के इनके अनूठे अंदाज को देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे।
फिल्म जुड़वा-2 की शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए विख्यात अभिनेता राजपाल यादव कहते हैं- ‘बाप-बेटे की जोड़ी (डेविड धवन-वरुण धवन) के साथ काम करके जिस सुख की अनुभूति हुई है, उसे शब्दों के माध्यम से नहीं कहा जा सकता।’ राजपाल कहते हैं कि इन लोगों के साथ जुड़वा-2 मेरी दूसरी फिल्म थी। इससे पहले ‘मैं तेरा हीरो’ में काम किया था। इन दोनों फिल्मों में इनके साथ काम करने का शानदार एक्सपीरिएंस रहा। फिल्म जुड़वा-2 की शूटिंग लंदन में भी हुई। वहां लोगों ने खूब आनन्द लिए। एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। खूब एंज्वाय किया गया। फिल्म जुड़वा-2 में राजा और प्रेम हैं वरूण धवन तथा नन्दू हैं राजपाल यादव। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजपाल यादव का इस फिल्म में कितना अहम रोल है। जिसने भी पहले वाली जुड़वा देखी होगी, उसे समझ में आ जाएगा फिल्म जुड़वा-2 का जुड़वा से किस प्रकार सिक्वेंस है। राजपाल यादव कहते हैं कि इस फिल्म में काम करके मजा आ गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार्ली चैपलिन को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाले राजपाल यादव कहते हैं- ‘यद्यपि मैंने उन्हें कभी कॉपी नहीं किया लेकिन वे मुझे बहुत अच्छे लगते हैं।’ यदि बालीवुड की बात करें तो दिलीप कुमार का जवाब नहीं। बालीवुड में दिलीप साहब मेरे आदर्श हैं। राजपाल यादव कहते हैं कि क्रिएटिविटी में जो रिव्यूलेशन पैदा करता है, वह मेरे दिल के करीब होता है। चार्ली चैपलिन ने भी क्रिएटिविटी में रिव्यूलेशन पैदा की और दिलीप साहब ने भी दुनिया को दिखा दिया कि क्रिएटिविटी में क्रांति कैसे लाई जाती है। स्वाभाविक है, ये दोनों लोग मेरे लिए खास हैं और रहेंगे। जीवन का निर्देशक, प्रेरणा स्रोत माताजी-पिताजी और पं.श्री देवप्रभाकर जी शास्त्री हैं। इनका आध्यात्मिक मार्गदर्शन मुझे सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज कर देता है।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्क- 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।