ताज़ा ख़बर

साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का अभ्यास करते समय भूमिका घायल

स्टार भारत के लोकप्रिय शो ’निमकी मुखिया’की निमकी यानी भूमिका गुरंग पिछले दिनों शो के एक सीन में साइकिल-दौड़ स्पर्धा के अभ्यास के दौरान घायल हो गई । दरअसल, निमकी को साइकिल चलाना नहीं आता, इस सीन के लिए उन्होंने साइकिल चलाना सीखा और इसी दौरान घायल हो गई ! निमकी गाँव की तरफ़ से इस स्पर्धा में भाग लेती है, क्यों कि उसे स्कूटी जीतकर अपने लिए परफ़ेक्ट पार्टनर की तलाश को जारी रखना। अभ्यास के दौरान निमकी साइकिल से गिरकर घायल हो गई, उसके घुटने में चोट आई। तत्काल उसका प्राथमिक उपचार किया गया और कुछ दिन के आराम के बाद निमकी फिर शूटिंग के लिए वापस आ गई। क़रीब सप्ताहभर के अभ्यास के बाद निमकी साइकिल स्पर्धा कके लिए फिर से पूरी तरह तैयार हो गई। निमकी बताती है, कि साइकिल से गिरने पर मैं घायल ज़रूर हुई, पर स्पर्धा से बाहर नहीं हुई! वैसे भी मुझे ऐसी घटनाओं और रोमांचक दृश्यों से बेहद प्यार है। इस तरह की घटनाएँ हमारे करियर का एक हिस्सा होती हैं। हाँ, थोड़ा सा दर्द तो होता है, लेकिन अब मैं ठीक हो रही हूँ। इस छोटी चोट से इस साइकिल स्पर्धा के आनंद में कोई विघ्न नहीं आया और मैंने इस साइकिल स्पर्धा के सभी दृश्यों की शूटिंग पूरी की। मुझे उम्मीद है, यह दर्शकों को पसंद आएगा। सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे ’स्टार भारत’ पर देखना ना भूलें ’निमकी मुखिया’
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का अभ्यास करते समय भूमिका घायल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in