ताज़ा ख़बर

बेहद खास है 'आयुष्मान भव' में प्रिया मराठे की भूमिका

जानी मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे ने 'आयुष्मान भव' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है, जो मथुरा की निवासी है। इस शो में प्रिया मराठे सुधा मेहता की भूमिका में है जो आठ साल के एक बच्चे की माँ है। यह शो आठ साल के एक बच्चे कृष (रिक्की पटेल) के बदले की बेहद मार्मिक कहानी है। यह शो 28 अगस्त से स्टार भारत (लाइफ ओके : रिब्रांडेड) से प्रसारित किया जा रहा है। जब प्रिया मराठे से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं इस शो में सुधा मेहता का किरदार निभा रही हूँ। इस शो का कांसेप्ट सुनकर ही मैंने इस रोल के लिए स्वीकृति दी थी। दर्शक इस शो में माँ और बेटे का बहुत ही प्यारा रिश्ता देखेंगे। रिक्की पटेल जो शो में मेरे बेटे के किरदार में हैं जो इस माँ के लिए पूरी दुनिया है। 'आयुष्मान भव' में एक आदर्श पत्नी और प्यार करने वाली माँ का रोल निभाकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ। 'आयुष्मान भव' देखिये 'स्टार भारत' पर रोज रात 9.30 बजे
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बेहद खास है 'आयुष्मान भव' में प्रिया मराठे की भूमिका Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in