ताज़ा ख़बर

पैंटालून्स ने अपने ‘‘सबसे ऊंचे दीए‘‘ के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में लगाई हैट-ट्रिक

भारत के सबसे ऊंचे दीए के साथ पैंटालून्स ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज किया, इंदौर सिटी के शाही परिवार के प्रथमेश जमींदार ने भव्य दीए का अनावरण किया 
इंदौर। दीवाली के आगमन के रूप में आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल लिमिटेड के भारत के अग्रणी फेमिली फैशन डेस्टिनेशन पैंटालून्स ने इंदौर में भारत के सबसे ऊंचे दीए का निर्माण किया। इस 23 फीट ऊंचे और 22 फीट चैडे ‘‘भारत के सबसे ऊंचे दीए‘‘ के निर्माण के लिए ब्राण्ड ने एक बार फिर इंडिया बुक आफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस भव्य दीए का अनावरण करते हुए इंदौर के शाही परिवार के प्रथमेश जमींदार ने त्यौहारों की उमंग का सूत्रपात किया। दीवाली देश का एक सबसे महत्वपूर्ण पर्व है तथा दीया बुराई पर अच्छाई के प्रतीक होने के साथ यह पर्व को मनाने का एक अनिवार्य हिस्सा है। दीवाली की भावना को प्रदर्शित करने वाला यह भव्य दीया वास्तव में दर्शनीय है क्योंकि यह इंदौर स्थित टैजर आईलैण्ड पर गौरव के साथ भव्यता के साथ खडा है। इस भव्य रचना को 25 विशेषज्ञों की टीम ने 15 दिनों की मेहनत के साथ बनाया है जिसमें 75 किलोग्राम आयरन वेस्ट का उपयोग किया गया है। यह आकर्षक कलाकृति यहां 22 अक्टूबर तक प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर पैंटालून्स के मार्केटिंग एण्ड लायल्टी हेड गौरव चक्रवर्ती ने कहा कि ‘‘इंडिया बुक आफ रिकार्डस में लगातार तीसरी बार अपना नाम दर्ज करवाना हमारे लिए गर्व का क्षण है; हमने पहला रिकार्ड डेनिम गणपति के लिए बनाया था; दूसरी बार हमें यह कीर्तिमान सबसे बडा डांडिया बनाकर हासिल हुआ था और अब हमने सबसे ऊंचे दिया बनाकर यह रिकार्ड बनाया है। पैंटालून्स का यह विश्वास है कि ऐसा समृद्धशाली अनुभव बनाए जाएं जो ग्राहको ंको हमारे नजदीक ले आए, हमारा अभियान ‘‘दिल में दीवाली, स्टाइल मे पैंटालून्स इसी फिलासफी को प्रदर्शित करता है। अब जबकि दीवाली नजदीक है, हमने उत्सवी माहौल मे ंशामिल होने के लिए अपने ग्राहको को आमंत्रित किया है क्योंकि हमने अपने फेबुलस फेस्टिव कलेक्शन तथा एक्साइटिंग आफर्स पेश किए हैं। इस दीवाली पैंटालून्स आपसे अनुरोध करता है कि पटाखों के लिए मना कर शोर के स्थान पर प्रकाश फैलाएं। पैंटालून्स का दीवाली कलेक्शस एकदम शानदार है। पैंटालून्स की डिजाइन फिलासफी ऐसी फैशन का निर्माण करना है जिसमें ग्राहक जब भी खरीदी करे अपने आप में कुछ नया पाए। पैंटालून्स फेस्टिव कलेक्शन में कोल्ड शोल्डर्स, क्राप टाप्स, स्टेटमेंट टीज, बारडो ड्रेसेस, एम्ब्राइडर्ड तथा पेच्ड डेनिम्स, बेजेस, एसीमेट्रिक तथा लांग लेंग्थ कुर्ता, ज्वेल टोन तथा प्रिंटेड शर्टस आदि जैसे लेटेस्ट ट्रेंड्स शामिल हैं। यह ट्रेंड्स गाहकों को वास्तव मे वाउ प्राइजेस में पेश किए गए हैं। निःसंदेह पैंटालून्स डेनिम डेस्टिनेशन है, इसकी व्यापक श्रृंखला ग्राहको को पंसद करने में आश्चर्यचकित कर देगी। एथेलेइजर रेंज के साथ जिम से लेकर स्ट्रीट लूक्स नजर आता है तो इसने शानदार पार्टी कलेक्शन भी पेश किया है। यहां एसएफ जीन्स के स्पंकी स्ट्रीट वियर के साथ पैंटालून्स इस फेस्टिव सीजन में युवाओं के लिए पंसदीदा हैंगआउट बनने के लिए तैयार है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पैंटालून्स ने अपने ‘‘सबसे ऊंचे दीए‘‘ के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में लगाई हैट-ट्रिक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in