भारत की समृद्ध परम्पराओं के साथ पूरी दुनिया प्रेम मग्न हो रही है। चाहे वह योगा होए आयुर्वेद हो, ध्यान हो या फिर कपास ही क्यों न हो! ये सब मिलकर भारत को वास्तव में विश्वमंच के केन्द्र में स्थापित कर रहे हैं। लेकिन, विडम्बना है कि भक्तिगीत और भक्ति संगीत की शैली आज केवल मोबाइल फोनों की कॉलर ट्यून तक ही सिमटकर रह गई है। मौजूदा दौर में हम इस संगीत की इस समृद्धि को किस तरह से जीवित रख सकते हैं, ये एक बड़ा सवाल है?
इस बदलाव को लाने में ‘‘स्टार भारत‘‘ की नए दौर के मापदंडों को चुनौती देते हुए निर्भीकता से आगे बढ़ने की परंपरा सटीक है। हिन्दी मनोरंजन के क्षेत्र में ‘‘स्टार भारत‘‘ ने दर्शकों के लिए भक्ति संगीत का नया माध्यम चुना है। ये शो एक ऐसा फॉर्मेट है जो पहले कभी न तो अविष्कृत हुआ और न ही इस शैली के बारे में कभी सुना ही गया होगा ।
‘‘ओम् शांति ओम्‘‘ परम्परा और प्रवृत्तियों का एक दुलर्भ संगम है, जहाँ प्रतियोगी ऐसे जाने-सुने भक्तिपूर्ण गीतों को दुबारा एक नए अंदाज में प्रस्तुत करेंगे जो आधुनिक भारत के अंतर्मन को छू लेगा । शो के हर एपिसोड में प्रतियोगी जाने-पहचाने भक्तिगीतों को एक नए रूप में ढालकर पेश करेंगे। उनकी इसी विविधता और नवीनता के आधार पर कार्यक्रम में उनको परखा जाएगा। निश्चित रूप से यह पहला अवसर होगा, जब टीवी पर एक शैली को केवल चमकाकर नहीं बल्कि फिर से अविष्कृत करके पेश किया जा रहा है।
इस शो में कई बातें ऐसी होगी जो भारतीय टेलीविजन पर पहली बार पेश की जाएँगी। यह पहला अवसर है जब योग गुरु परमपूज्य स्वामी रामदेवजी टेलीविजन पर ‘‘महागुरु‘‘ रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस शो में देश के दिग्गज बॉलीवुड सितारों और गायकों का मिलन हुआ है। जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, शेखर रवजियानी और कनिका कपूर शामिल हैं। अपारशक्ति खुराना इस शो को होस्ट कर रहे हैं । शो के सेट का डिजाइन बॉलीवुड के ही जानेमाने ओमंग कुमार ने तैयार किया है।
कोलाजियम द्वारा निर्मित इस शो में 14 प्रतिभागी हिस्सा लेकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पोजर आदित्य पुष्करणा द्वारा नए अंदाज मे कम्पोज किए गए भक्ति गीतों को अपनी आवाज दे रहे हैं। सोमवार 28 अगस्त 2017 को रात 6 बजे से 8 बजे तक स्टार इंडिया के नए चैनल ‘‘स्टार भारत‘‘ के शुभारंभ के अवसर पर एक स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया। अब से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे इस शो का नियमित प्रसारण होगा। इस दृष्टि से ‘ओम् शांति ओम्‘‘ ‘‘परम्परागत भारतीय संगीत‘‘ का असली पथ प्रदर्शक बनेगा।
इस बारे में परम पूज्य स्वामी रामदेवजी ने बताया कि ‘‘भारतीय संगीत की भक्तिमय शैली‘‘ को एक रोचक तथा अब तक कभी न सुनी गई शैली में दुबारा प्रस्तुत करने के लिए यह एक शानदार मंच है। मुझे इस शो का हिस्सा बनकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। क्योंकि, इसमें हमारी परम्परा, हमारी संस्कृति और हमारी श्रृद्धा के साथ वह सब कुछ है जिस पर हर भारतीय गर्व कर सकता है । ‘‘ओम् शांति ओम्‘‘ के साथ हम अपने भक्ति संगीत को आज के युवाओं को पसंद आने वाले तरीके से पुनर्परिभाषित कर रहे हैं। ‘‘भक्ति वही, अंदाज नया है।‘‘
शो की प्रस्तुति से अभिभूत सोनाक्षी सिन्हा ने कहा ‘‘मेरा हमेशा से आध्यात्म के साथ लगाव रहा है और मेरा यह मानना है कि आध्यात्मिकता के किसी भी स्तर तक पहुँचने के लिए संगीत ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। ‘‘ओम् शांति ओम्‘‘ इसी धारणा को आगे बढाता है। इसमें जिस तरह से उमंगपूर्ण संगीत और भक्ति संगीत का संगम किया गया है, वह मुझे बहुत पसंद आया। इस शो का हिस्सा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूँ, मुझे विश्वास है कि मेरी ही तरह आज के युवा भी इससे जुड़कर एक नए अंदाज में भक्ति संगीत का आनंद उठाएँगे।‘‘
शेखर रविजियानी जो इस शो को जज कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब मैंने इस शो के कांसेप्ट को सुना तो मैं चकित रह गया। इसलिए कि ये पहला ऐसा शो है, जिसमें एक राष्ट्रीय चैनल पर भक्ति गीतों को बिल्कुल नए प्रारूप में गाया जा रहा है। बतौर चैनल ‘‘स्टार भारत‘‘ ने संगीत के रियलिटी शो को ‘‘ओम शांति ओम‘‘ के जरिए नई शैली में परिभाषित किया है।
‘ओम् शांति ओम्‘‘ के अनूठेपन से रोमांचित कनिका कपूर का कहना है ‘‘इस शो का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूँ । संगीत जगत के सर्वोत्तम भजन गायक अनूप जलोटा के योग्य मार्गदर्शन में बतौर एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका के रूप में मैं इसके तकनीकी पक्ष के साथ ही सभी प्यारे प्रतियोगियों की आवाजों पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहूंगी। शो में बतौर एक निर्णायक में उस भक्ति संगीत के प्रति पूरे समर्पण के साथ योगदान दूँगी जो भारत का मन और आत्मा है।‘‘ संगीत की अब से पहले कभी न सुनी गई रोमांचक तथा अनूठी स्वरयात्रा ‘‘ओम् शांति ओम् ‘‘ अब हर शनिवार.रविवार रात 9 बजे से केवल नए टीवी चैनल ‘‘स्टार भारत ‘‘पर देखना न भूलें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।