अपने ‘पहचान कौन’ तकियाकलाम के लिये मशहूर भारत के जाने-माने काॅमेडियन नवीन प्रभाकर, जल्द ही &TV के लोकप्रिय सिटकाम ‘भाबीजी घर पर है’ में नजर आने वाले हैं। नवीन पहले ही इस इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं और ‘बाम्बे टू गोवा’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी बालीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। नवीन प्रभाकर शो में प्रलय झांगीरा बड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। वह शो में ‘कवि महाराज’ के रूप में नजर आयेंगे। नवीन प्रभाकर ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर है’ जैसे शो का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं, यह मनोरंजन से भरपूर एक पैकेज है। इस शो में मेरा किरदार एक ‘कवि’ का है, जो हाल-फिलहाल में चर्चित हुआ है और वो अपनी हास्यपूर्ण कविताएं सुनाता रहता है। इससे मुझे लगता है कि दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पायेंगे। भले ही मैं लंबे समय से कामेडी कर रहा हूं, इसके बावजूद शो में ‘कवि’ के रूप में सही तुकबंदी और टाइमिंग का ध्यान रखना चुनौतीपूर्ण है। मुझे उम्मीद है, दर्शकों को मेरा नया रूप पसंद आयेगा।’’ इसके आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि विभूति (आसिफ शेख) और अनिता (सौम्या टंडन) अपने काॅलेज के दोस्त और चर्चित कवि, प्रमोद प्रलय झांगीराबड़ी को बुलाते हैं। तिवारी (रोहिताश गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) भी मार्डन कालोनी में कवि के स्वागत के लिये उनके साथ शामिल हो जाते हैं। हालांकि, वे सभी इतने जाने-माने कवि को अपनी कालोनी में देखने को लेकर खुश हैं, लेकिन प्रमोद का इरादा तो अनिता को अपने प्यार का इज़हार करना है। अनिता के लिये उसका यह प्यार कालेज के जमाने से ही था। अनिता के प्यार में पागल, वो विभूति को किडनैप कर लेता है और अनिता को शादी करने के लिये दबाव डालता है। क्या अनिता, प्रमोद से शादी करने के लिये राजी हो जायेगी? विभूति का क्या होगा? अधिक जानने के लिये देखिये, ‘भाबीजी घर है’, प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार, रात 10.30 बजे, केवल &TV पर।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।