इस मुहीम के तहत भारत के 19 प्रमुख शहर कवर किए जाएंगे, एक महीने में 8,000 किमी से अधिक दूरी तय की जाएगी, ढाबा, ट्रांसपोर्ट नगरों और भारतबेंज़ की डीलरशिप पर रुका जाएगा, डैमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स के विपणन और विक्रय विभाग के उपाध्यक्ष राजाराम कृष्णमूर्ति कहते हैं कि बाजार में भारतबेंज़ की पाँचवीं वर्षगाँठ का जश्न मनाने के लिए हमारी ‘हाई फाइव’ मुहीम हमारे लिए एक आधार तैयार कर रही है, सड़क पर 50,000 से अधिक ट्रकों सहित हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों, चालकों और सहभागियों को शामिल करना चाहते हैं और हमारे ब्रांड और उत्पादोंपर भरोसा करने के लिए उनका धन्यवाद करना चाहते हैं
अपने मार्केट लॉन्च की पाँचवीं वर्षगाँठ का जश्न मनाने की तैयारियाँ करते हुए, भारतबेंज़ ने अपनी “हाई फाइव विथ भारतबेंज़” मुहीम की शुरुआत की है,जिसमे इस ब्रांड की पोर्टफोलियो के भारतबेंज़ ट्रकों का काफिला एक महीने से अधिक समय के लिए देश भर में यात्रा करेगा। इस मुहीम के तहत 8,000 किमी से अधिक दूरी वाली इस यात्रा के दौरान यह काफिला 19 प्रमुख शहरों से गुजरता हुआ 50 से अधिक स्थानों पररुकेगा। डीलरशिप केंद्र, ढाबा और ट्रांसपोर्ट नगरों में यह हजारों शेयर-धारकों तक पहुँचेगा और उन्हें भारतबेंज़ की बेस्ट-इन-क्लास ट्रकों का नया अनुभव प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करेगा। इस मुहीम पर टिप्पणी देते हुए, डैमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स (डी.आई.सी.वी) के विपणनऔर विक्रय विभाग के उपाध्यक्षश्री राजाराम कृष्णमूर्ति ने कहा, “बाजार में भारतबेंज़ की पाँचवीं वर्षगाँठ का जश्न मनाने के लिए हमारी ‘हाई फाइव’ मुहीम हमारे लिए एक आधार तैयार कर रही है। सड़क पर 50,000 से अधिक ट्रकों सहित हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों, चालकों और सहभागियों को शामिल करना चाहते हैं, और हमारी ब्रांड और उत्पादों में यकीन रखने के लिए उनका धन्यवाद करना चाहते हैं।” ट्रकों का काफिला चेन्नई के निकट डी.आई.सी.वी निर्माण संयंत्र से शुरू हुआ, जहाँ से यह सलेम, कोयम्बटूर और कोची की तरफ रवाना हुआ और अपनी अन्य मंज़िलोंके तरफ बढ़ रहा है। भारतबेंज़ – भारत में निर्मित, भारत के लिए निर्मित भारतबेंज़ ब्रांड का निर्माण भारतीय बाजार के ग्राहकों के अनुरूप और अतृप्त ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए डैमलर ए.जी द्वारा किया गया है, जोविश्व-व्यापी पहुँच रखने वाली विश्व की प्रमुख सी.वी निर्माता कंपनी है। फरवरी 2011 में पहली बार इस ब्रांड का अनावरण हुआ और सितम्बर 2012 में मार्केट में लॉन्च हुआ था। मध्यम और हेवी ड्यूटी वर्गों में पूर्ण विकसित उत्पाद पोर्टफोलियो पेश करते हुए इस ब्रांड ने अप्रैल 2014 में 10,000 यूनिट्स का प्रथम मुख्य पड़ाव पार किया और उसके बाद भी तेजी से विकसित होता गया। वर्ष 2016 में मध्यम ड्यूटी रेंज के नए ट्रकों और 2017 में सम्पूर्ण-नए हेवी ड्यूटी रेंज के ट्रकों सहित भारतबेंज़ ने अल्प समय के भीतर अपनी ट्रकों की पूरी पोर्टफोलियो का अद्यतन किया ताकि ग्राहकों का पूरा पैसा-वसूल हो सके।130 से अधिक केंद्रों कीअखिल-भारत नेटवर्क के ज़रिए भारतबेंज़ अपने उत्पाद बेचता और सेवाएं प्रदान करता है और यह अखिल-भारत नेटवर्क टियर-2 और टियर-3 शहरों से आगे भी निरंतर विस्तृत हुआ है।
अपने मार्केट लॉन्च की पाँचवीं वर्षगाँठ का जश्न मनाने की तैयारियाँ करते हुए, भारतबेंज़ ने अपनी “हाई फाइव विथ भारतबेंज़” मुहीम की शुरुआत की है,जिसमे इस ब्रांड की पोर्टफोलियो के भारतबेंज़ ट्रकों का काफिला एक महीने से अधिक समय के लिए देश भर में यात्रा करेगा। इस मुहीम के तहत 8,000 किमी से अधिक दूरी वाली इस यात्रा के दौरान यह काफिला 19 प्रमुख शहरों से गुजरता हुआ 50 से अधिक स्थानों पररुकेगा। डीलरशिप केंद्र, ढाबा और ट्रांसपोर्ट नगरों में यह हजारों शेयर-धारकों तक पहुँचेगा और उन्हें भारतबेंज़ की बेस्ट-इन-क्लास ट्रकों का नया अनुभव प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करेगा। इस मुहीम पर टिप्पणी देते हुए, डैमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स (डी.आई.सी.वी) के विपणनऔर विक्रय विभाग के उपाध्यक्षश्री राजाराम कृष्णमूर्ति ने कहा, “बाजार में भारतबेंज़ की पाँचवीं वर्षगाँठ का जश्न मनाने के लिए हमारी ‘हाई फाइव’ मुहीम हमारे लिए एक आधार तैयार कर रही है। सड़क पर 50,000 से अधिक ट्रकों सहित हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों, चालकों और सहभागियों को शामिल करना चाहते हैं, और हमारी ब्रांड और उत्पादों में यकीन रखने के लिए उनका धन्यवाद करना चाहते हैं।” ट्रकों का काफिला चेन्नई के निकट डी.आई.सी.वी निर्माण संयंत्र से शुरू हुआ, जहाँ से यह सलेम, कोयम्बटूर और कोची की तरफ रवाना हुआ और अपनी अन्य मंज़िलोंके तरफ बढ़ रहा है। भारतबेंज़ – भारत में निर्मित, भारत के लिए निर्मित भारतबेंज़ ब्रांड का निर्माण भारतीय बाजार के ग्राहकों के अनुरूप और अतृप्त ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए डैमलर ए.जी द्वारा किया गया है, जोविश्व-व्यापी पहुँच रखने वाली विश्व की प्रमुख सी.वी निर्माता कंपनी है। फरवरी 2011 में पहली बार इस ब्रांड का अनावरण हुआ और सितम्बर 2012 में मार्केट में लॉन्च हुआ था। मध्यम और हेवी ड्यूटी वर्गों में पूर्ण विकसित उत्पाद पोर्टफोलियो पेश करते हुए इस ब्रांड ने अप्रैल 2014 में 10,000 यूनिट्स का प्रथम मुख्य पड़ाव पार किया और उसके बाद भी तेजी से विकसित होता गया। वर्ष 2016 में मध्यम ड्यूटी रेंज के नए ट्रकों और 2017 में सम्पूर्ण-नए हेवी ड्यूटी रेंज के ट्रकों सहित भारतबेंज़ ने अल्प समय के भीतर अपनी ट्रकों की पूरी पोर्टफोलियो का अद्यतन किया ताकि ग्राहकों का पूरा पैसा-वसूल हो सके।130 से अधिक केंद्रों कीअखिल-भारत नेटवर्क के ज़रिए भारतबेंज़ अपने उत्पाद बेचता और सेवाएं प्रदान करता है और यह अखिल-भारत नेटवर्क टियर-2 और टियर-3 शहरों से आगे भी निरंतर विस्तृत हुआ है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।