
‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में जयवीर चोपड़ा उर्फ और जया लोखंडे की शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो चुकी है। जय (हुसैन कुवजेरवाला) और जया (पार्वती वेज़) की प्यारी जोड़ी आखिरकार इस सितंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। जय के परिवार की झूठी गरीबी और लोखंडे (शरद पोंक्षे) के इस जश्न में कोई बड़ा खर्च करने के विरोध करने के बावजूद शादी बड़े ही धूमधाम से हो रही है। इस शादी के जश्न की शुरुआत बड़े ही प्रतिभाशाली और प्रसिद्ध डांस ट्रूप ‘वी कंपनी’ के मेंहदी और संगीत कार्यक्रम में उनकी परफार्मेंस से होगी। चूंकि, यह डांस कंपनी लोखंडे के निःस्वार्थ सहायता के कारण एहसानमंद है, इसलिए इस डांस ट्रूप ने संगीत और मेंहदी पर परफार्म करने और यह हॉल लोखंडे को मुफ्त में देने का फैसला किया है। इस संगीत में ना केवल ‘वी कंपनी’ की धमाकेदार परफार्मेंस देखने को मिलेगी, बल्कि दीपिका कक्कड़ का ग्लैमरस और जोशीला परफार्मेंस भी दिखेगा। वी कपंनी ने ‘गणेश वंदना’ पर परफार्मेंस दी, जबकि दीपिका और जय दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर अपना जलवा दिखायेंगे। इन खास प्रस्तुतियों के साथ-साथ संगीत के इस कार्यक्रम के दौरान ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।
इस ट्रैक पर अपनी बात रखते हुए जय उर्फ हुसैन कुवजेरवाला ने कहा, ‘‘ढेर सारे झूठ और कई तरीकों से मनाने के बाद, जय की प्रेम कहानी आखिरकार अगले पड़ाव पर पहुंच रही है। आखिरकार उसने जया के पिता को मना ही लिया और शादी की तैयारियां तड़क-भड़क के साथ शुरू हो चुकी हैं। यह एक दिलचस्प ट्रैक है, जहां दर्शकों को शादी में ढेर सारी परफार्मेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा।’’ ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में शादी का जश्न देखिये, सोमवार-शुक्रवार, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर!!
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।