ताज़ा ख़बर

अब इंदौर में खुला एचएण्डएम का पहला स्टोर खुला!


इंदौर। दीर्घकालीन तरीके से श्रेष्ठतम मूल्यों पर फैशन तथा गुणवत्ता के लिए पहचाने जाने वाले पहले स्वीडिश इंटरनेषनल रिटेलर एचएण्डएम (हैनेज एण्ड मार्टिज) का पहला स्टोर ट्रेजर आइलैण्ड नेक्स्ट पर खुल गया है। नए कलेक्शन को खरीदने के लिए सुबह से ही 350 से अधिक उत्सुक ग्राहक और फैशन के चहेते लाइन लगाकर खडे हो गए थे। एचएण्डएम इंडिया के कंट्री कंट्रोलर गौरव पुरी और एरिया मैनेजर लुईस काउके ने स्टोर मैनेजर विजय कुमार के साथ मिलकर लाल रिबन काटकर लाइन में खडे पहले ग्राहक का स्वागत किया और उसे गुडी बेग्स के साथ एचएण्डएम सरप्राइजेज प्रदान किया। लाइन में लगे पहले फैशनिस्टा को 10 हजार मूल्य का गिफ्टकार्ड भेंट किया गया जबकि उसके बाद दो फैशनिस्टाज को क्रमश: 7 हजार और 5 हजार के गिफ्ट कार्डस् प्रदान किए गए। इस अवसर पर एचएण्डएम इंडिया की हेड कम्युनिकेशंस धात्री भट्ट ने कहा कि ‘‘ इंदौर में हमारे लांच की अपेक्षा रोमांचक रही और हमें अपने पहले स्टोर में शापर्स का स्वागत करते हुए गर्व है। हमारा मानना है कि हम अपने ग्राहकों को श्रेष्ठतम मूल्यों पर फैशन, गुणवत्ता तथा दीर्घकालीनता के माध्यम से एडेड वेल्यू प्रदान कर सकते हैं।‘‘ इंदौर स्थित एचएण्डएम ;भ्-डद्ध का नया स्टोर 18 हजार वर्गफीट के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसकी दो मंजिलों पर महिलाओं, पुरूषों, किशोरों तथा बच्चों के लिए फैशन और एसेसरिज की सम्पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। इस स्टोर पर रोजना नए आइटम आएंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए यह स्टोर रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। 1947 में स्वीडन में स्थापित एचएण्डएम (हैनेज एण्ड मारिटज) एबी (पीयूबीएल) नास्डैक स्टाकहोम में सूचीबद्ध है। एचएण्डएम का बिजनेस आइडिया दीर्धकालीन तरीके से श्रेष्ठतम मूल्यों पर फैशन तथा गुणवत्ता प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त एचएण्डएम ग्रुप में ब्राण्ड्स और अन्य कहानियां, चीन मण्डे, सीओएस, मोकी तथा वीकडे के साथ साथ एचएण्डएम होम शामिल है। एचएण्डएम समूह के फे्रचाइज मार्केटस के अलावा 66 मार्केटस में 4,400 से अधिक स्टोर्स हैं। 2016 में वेट सहित इसका विक्रय 223 बिलियन एसइके था। इसके कर्मचारियों की संख्या 161,000 से अधिक है। अधिक जानकारी के लिए एचएमडाटकाम पर विजिट करें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अब इंदौर में खुला एचएण्डएम का पहला स्टोर खुला! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in