
बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल, बोंगाईगांव सेक्टर हेडक्वार्टर में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत एक सभा का आयोजन कर कर्मचारियों को अधिक से अंधिक कार्य राज भाषा हिन्दी में करने की प्रेरणा दी गई । इस दौरान सेक्टर हेडक्वार्टर एस.एस.बी बोंगाईगांव के उप-महानिरीक्षक अमित कुमार ने कहा कि हिन्दी में कार्य करना अत्यन्त सरल है। हम लगातार प्रयास कर न केवल सरकारी कार्यों में हिन्दी का प्रयोग बढ़ा सकते हैं बल्कि आम जीवन में भी हिन्दी को लोकप्रिय बना सकते हैं। कुमार ने कर्मचारियों से हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत एस.एस.बी. बोंगाईगांव, सेक्टर में कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 11 सितम्बर को निबन्ध प्रतियोगिता, 12 सितम्बर को हिन्दी टिप्पणी व आलेखन प्रतियोगिता एवं 13 सितम्बर को प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमश: 1000, 750, एवं 500 रूपए बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं के नाम की घोषणा सेक्टर हेडक्वार्टर मे 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस समारोह में की जाएगी । सभा में अमित कुमार, उप-महानिरीक्षक, सुशांतमोय दास, स्टाफ ऑफिसर, प्रदीप रावत, उप क्षेत्र संगठक, पीके नाथ बारभूईया, सहायक कमांडेंट (इंजीनियर), पीके सामल, अनुभाग अधिकारी एवं नागेन्द्र पति त्रिपाठी, सहायक प्रचार अधिकारी उपस्थित थे। सभा का संचालन नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने किया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।