बोंगाईगांव। आज सशस्त्र सीमा बल, सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव, असम में “हिन्दी दिवस समारोह” आयोजित किया गया जिसमें ‘हिन्दी पखवाड़ा-2017’ के दौरान हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम की घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए । समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेक्टर हेडक्वार्टर, एस.एस.बी. बोंगाईगांव के उप-महानिरीक्षक अमित कुमार ने कहा की हिन्दी पूरे भारत को आज एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। हिन्दी अब पूरे देश की सम्पर्क एवं सम्प्रेषण की भाषा है। अतएव हम सब को हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना चाहिए। हिन्दी सीखकर हम अपने आप को सशक्त बनाते है। हिन्दी जाननेवाला आदमी पूरे देश में बिना किसी परेशानी के सम्प्रेषण एवं संवाद कर सकता है। अतएव हम सब की यह जिम्मेवारी है की हम अपने सरकारी कार्यों में हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ।
समारोह में उप-महानिरीक्षक अमित कुमार ने हिन्दी पखवाड़ा – 2017 के दौरान आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता, हिन्दी टिप्पणी एवं आलेखन प्रतियोगिता एवं प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को प्रमाण–पत्र दिया। “हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान मुख्य आरक्षी (संचार) आलोक कुमार गरकोटी, द्वितीय स्थान निरीक्षक (मंत्रालिक) अकलेश चंद एवं तृतीय स्थान सहायक उप-निरीक्षक(संचार) रौशन कुमार को प्राप्त हुआ। “हिन्दी टिप्पड़ी एवं आलेखन प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान मुख्य आरक्षी (मंत्रालिक) मोहित कुमार, द्वितीय स्थान मुख्य आरक्षी (संचार) आलोक कुमार गरकोटी एवं तृतीय स्थान सहायक उप-निरीक्षक (संचार) रौशन कुमार को प्राप्त हुआ। “प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान निरीक्षक (मंत्रालिक) केऐच० इबोचा मीतै, द्वितीय स्थान आरक्षी(सामान्य) परमेश हजारिका एवं तृतीय स्थान सहायक उप-निरीक्षक (संचार) प्रदीप वैश्य को मिला। इन तीनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश : 1,000/- रुपए, 750/- रुपए एवं 500/- रुपए के नकद राशि की पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
इसके पूर्व सेक्टर हेडक्वार्टर में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत 05/09/2017 के दिन उप-महानिरीक्षक महोदय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी । एस.एस.बी. बोंगाईगांव सेक्टर एवं इसकी क्षेत्र के इकाइयों में हिन्दी को बढ़ावा देने का सदैव प्रयास किया जाता है । अपने कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं अभियानों के दौरान भी सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव एवं इसकी क्षेत्र इकाइयों के द्वारा भी आम जनता के बीच हिन्दी को लोकप्रिय बनाने का सदैव प्रयास किया जाता है। आज आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में अमित कुमार, उप-महानिरीक्षक, सुशांतमोय दास, स्टाफ आफिसर (प्रशासन) बिरेन्द्र मोहिलरी, सहायक कमांडेंट, रौथंखूप, सहायक कमांडेंट (मंत्रालिक), पी.के.नाथ बारभूया, सहायक कमांडेंट (इंजीनियर), पी.के. सामल, अनुभाग अधिकारी एवं नागेन्द्र पति त्रिपाठी, सहायक प्रचार अधिकारी उपस्थित थे। सभा का संचालन नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।