गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुए। सुबह 6 बजे मतदान के लिए सभी 546 बूथों पर मॉक पोल शुरू हुई। 1600 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को मतदान से पहले चेक किया गया। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। जिसमें 54.57 फीसदी लोगों ने मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया। अब इस चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। गुरुग्राम निकाय चुनाव में BJP को करारा झटका लगा है। 35 वार्ड में से भाजपा को महज 13 पर जीत मिल पाई है।
वहीं इस बार निकाय चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बजाय निर्दलीयों का दबदबा रहा। 35 में से 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया है। इसके अलावा 1 सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में महिलाओं ने बाजी मारी है और 35 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि गुरुग्राम में आज कई 35 सीटों पर चुनाव करवाए गए थे और मतदान के दिन ही मतगणना की गई। बताजा जा रहा है कि रविवार को करवाए गए इस चुनाव में 52.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।