बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल, लेडीज वाईव्स वेलफेयर एसोसिएसन (संदीक्षा), बोंगाईगांव सेक्टर, असम के तत्वावधान में आज 15वीं एस.एस.बी. वाहिनी, काजलगाँव, चिरांग, असम परिसर में एक भव्य तीज मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव के साथ-साथ सेक्टर के अधिकार क्षेत्र की सभी वाहिनियों की संदीक्षा पधाधिकारियों एवं सदस्याओं ने भाग लिया । इस समारोह में एक भव्य फ़ैशन-शो का भी आयोजन किया गया जिसमें संदीक्षा सदस्याओं ने भाग लिया । समारोह को सम्बोधित करते हुए संदीक्षा बोंगाईगांव सेक्टर की अध्यक्षा नियामिका वर्मा ने कहा कि संदीक्षा बल कर्मियों के परिवारजनों एवं उनकी महिलयों के समग्र व्यक्तित्व के विकास के लिए कार्य कर रही है। आज यह फैशन-शो संदीक्षा सदस्याओं के समग्र व्यक्तित्व के विकास के लिए आयोजित किया गया है। संदीक्षा भविष्य में भी इस तरह की कल्याणकारी गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
संदीक्षा के व्दारा आयोजित फैशन शो में पहला स्थान संदीता मीतै पत्नी सहायक उप निरीक्षक (फर्मासिस्ट) सीएस मीतै, 64 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, आदाबारी को मिला। फैशन शो में दूसरा स्थान अनुपमा बर्मन पत्नी मुख्य आरक्षी सुभाष चंद्र बर्मन, 31वीं वाहिनी, गोसाईगाँव को मिला। तीसरा स्थान ममता मीणा पत्नी प्रकाशचन्द्र मीणा, 15 वीं एसएसबी वाहिनी, काजलगाँव को मिला। फैशन शो में चौथा स्थान राखी दाम पत्नी बप्पादित्य दाम, सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव, पाँचवाँ स्थान अनीता दास पत्नी दीपक दास, सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव, छठा स्थान आरक्षी अरुंधति राय, 15वी वाहिनी, काजलगांव, सातवाँ स्थान संध्या रानी देवी पत्नी मुख्य आरक्षी एस मणि सिंह, 31वीं वाहिनी, गोसाईगाँव एवं आठवाँ स्थान सीमा सिंह पत्नी आरक्षी ड्राईवर दीपक सिंह, 31वीं वाहिनी, गोसाईगाँव को मिला।
समारोह में संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की अध्यक्षा नियामिका वर्मा, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की उपाध्यक्षा बिन्दु सोनार, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर की कोषाध्यक्षा तृप्तिरानी सामल, उत्पला नाथ, सदस्या, संदीक्षा, बोंगाईगांव सेक्टर, शगुन प्रकाश पत्नी डिप्टी कमांडेंट प्रकाश बसवाल, 64 एसएसबी, वाहिनी, आदाबारी, अनिला आर विशाल, अध्यक्षा, संदीक्षा, 31 वीं वाहिनी, गोसाईगांव उपस्थित थीं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।