बरेली। बरेली में दिनदहाड़े कैबिनेट मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को कार सवार बदमाशों ने उठाने का प्रयास किया है। घटना शहर के सबसे व्यस्तम चौकी चौराहे पर हुई। बदमाशों के चंगुल से बचने के बाद फरहत ने पूरी आपबीती सुनाई। जानिए पूरा वाकया उन्हीं की जुबानी।
‘जिस ई रिक्शा में बैठी थी उसे पुलिस लाइंस से चौकी चौराहे तक आने में मुश्किल से पांच मिनट का वक्त लगा होगा। मगर बदमाशों की गालियों ने मेरा सफर बहुत लंबा कर दिया। मैं उनको अनसुना करके ऊपर वाले से दुआ करती रही कि कैसे भी मैं चौकी चौराहे तक पहुंच जाऊं। चौकी चौराहे पर पुलिस देखकर मेरी जान में जान आई तो मैंने शोर मचा दिया। भागने से पहले बदमाश मुझे अंजाम भुगतने की चेतावनी दे गए। हाल ही में एक युवती फरहीन ने पुराने शहर के एक लड़के पर भरोसा करके उससे लव मैरिज की। उसके मां-बाप ने बताया कि उसके शौहर ने उसे बेदर्दी सेमार डाला। बेबस मां-बाप की हालत देखकर मैंने उन्हें इंसाफ दिलाने की ठानी। शनिवार को मैं फरहीन के कातिलों की गिरफ्तार की मांग लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। वहां एसपी क्राइम को मैंने पूरा मामला बताया। इसके बाद में गुलाबनगर की सोनी के लिए इंसाफ मांगने पुलिस लाइंस पहुंची। सोनी का ससुराल अलीगढ़ में है। उसका परिवार वालों के साथ दहेज का विवाद चल रहा है। काउंसलर खलील कादरी के साथ बात करने के बाद मैं वहां से लौट आई। मुझे किसी काम से बटलर प्लाजा जाना था। मैं रोड क्रॉस करके बाईं तरफ आईतो वहां एक क्रीम कलर की कार खड़ी थी। मेरे उस तरफ जाते ही कार में बैठे युवक ने हाथ से इशारा किया और पास आने को कहा। मैं उन्हें नहीं जानती थी। इसलिए नहीं गई। इतने में ई-रिक्शा आ गया तो मैं उसमें बैठकर चौकी चौराहेकी ओर चल दी। कार वालों ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। कार को ई रिक्शा से सटाने केबाद वो मुझे गंदी-गंदी गालियां देते रहे और लगातार उतर जाने को कहते रहे।ई रिक्शा वाले ने रोकने की कोशिश की तो मैंने उससे ऐसा न करने को कहा और चौकी चौराहे तक पहुंचने की दुआ करती रही। ई रिक्शा में बैठे बाकी यात्री मुझे अजीबोगरीब नजरों से देखते रहे। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था और मैंघबराई हुई भी थी। चौकी चौराहे पर ई-रिक्शा रुका तो कार मेरे ठीक सामने रुक गई। उसमें बैठेलोगों ने मुझे फिर पास बुलाया। सामने पुलिस चौकी और महिला थाना है। ऐसेमें मेरी हिम्मत बढ़ गई। कार सवारों की हरकत से मैं गुस्से में थी। सोचा थोड़ा पास जाकर जोर से डांट लगाऊं। मगर हुआ उल्टा। कार के पास पहुंची तो धमकी मिली- आजकल बहुत उड़ रही हो फरहत, ऐसा हाल करेंगे कि सोचा नहींहोगा। संभल जाओ, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। उनके इरादे भांपकर मैंने शोर मचा दिया। पास खड़ी महिलाएं और लोग जुटने लगे तो कार तेजी सेअयूब खां चौराहे की ओर भाग गई। मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ। पहले भी तमाम धमकियां मिली हैं। मगरइन धमकियों से मैं डरने वाली नहीं हूं। महिलाओं को उनका हक दिलाने केलिए मैंने मेरा हक फाउंडेशन के बैनर तले जो लड़ाई शुरू की है वह जारी रहेगी।मैंने तलाक का दर्द सहा है। अब ऐसी महिलाओं को उनका हक दिलाना ही मेरेजीवन का मकसद है।’
छात्रा का देहरादून से अपहरण, मुजफ्फरनगर में गैंगरेप
लखनऊ से देहरादून घूमने आई बीएससी की छात्रा का आईएसबीटी से कार सवार चार युवकों ने शुक्रवार रात अपहरण कर लिया। छात्रा को मुजफ्फरनगर लाकर गैंगरेप किया और शनिवार दोपहर सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव नागलहेड़ी में फेंककर भाग गए। छात्रा नशे में धुत है और वह अभी सभी सवालों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजकर कार सवार युवकों की तलाश प्रारम्भ कर दी है। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र का गांव नागल हेड़ी सड़क से करीब दो किमी हटकर है, शनिवार की दोपहर में इस गांव में एक गाड़ी से आये कुछ युवक चलती गाड़ी से ही एक युवती को धक्का देकर फरार होने लगे। लड़की के द्वारा शोर मचाये जाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार सवार तेजी से फरार होने में कामयाब रहे। युवती पूरी तरह से शराब के नशे में धुत्त थी। उसने स्वंय को लखनऊ के गोमती नगर का निवासी बताया और कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ देहरादून घूमने आयी थी। बीती रात वह आईएसबीटी पर लखनऊ की बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। जहां से कार सवार यह युवक जबरन उठाकर उसे अपने साथ ले गये। रात में उन्होंने उसे मुजफ्फरनगर में कहीं पर रखा जहां पर साइन बोर्डो पर मुजफ्फरनगर लिखा हुआ था। वहीं पर एक स्थान पर चारों युवकों ने उसे जबरन शराब पिलायी और उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद युवक उसे यहां पर फेंक कर फरार हो गये। ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और लड़की को तत्काल जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भिजवाया गया। युवति को फेंक कर फरार होने वाली गाड़ी और युवकों की तलाश की जा रही है और युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। युवती के द्वारा अपनी बहन का नंबर बताया गया था। जिससे बात करने पर पता चला कि उक्त युवती लखनऊ के गोमती नगर में अपनी बहन के परिवार के साथ रहती है और लखनऊ में ही बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। युवती के जीजा की चार दिन पहले ही मौत हुई है। इस कारण उसकी बहन बस्ती में अपनी ससुराल में गयी हुई थी। इस दौरान युवती घर पर अकेली थी। ऐसे में वह लखनऊ से देहरादून कब और किसके साथ पहुंच गई। इसके बारे में परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है। उन्हें पुलिस से ही लड़की के सहारनपुर और देहरादून पहुंचने की जानकारी मिली है। जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों को भेजा है, जो सहारनपुर पहुंच रहे हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ सदर को दे दी है और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। लड़की जो आरोप लगा रही है उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी तथा कोई भी दोषी बच नहीं सकेगा। साभार हिन्दुस्तान
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।