ताज़ा ख़बर

गोरखपुर के बाद अब राजस्थान में बच्चों की मौत, 51 दिनों में 81 की गई जान

जयपुर। अब राजस्थान में बच्चों की मौत की खबर आई है। वहां के बांसवारा में महात्मा गांधी चिकित्सालय के अंदर 51 दिनों में 81 बच्चों की मौत हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत कुपोषण की वजह से हो रही है। इस घटना पर बांसवारा के सीएमएचओ ने कहा है कि वह अपनी टीम के साथ हर केस की जांच अलग से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जाएगा। इससे पहले गोरखपुर, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बच्चों के मरने की खबर आई थी। राजस्थान के साथ-साथ इन तीनों राज्यों में भी भाजपा की सरकार है। तीनों राज्यों में बुखार से बच्चों की मौतें हुई थीं। गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में तो सिर्फ अगस्त के महीने में ही 415 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले पर योगी सरकार घिर गई थी। कुछ बच्चे ऐसे थे जिनकी मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी। योगी सरकार की तरफ से बयान आया था कि अगस्त में तो बच्चों की मौत होती ही है। इसपर भी उनको घेर लिया गया था। वहीं झारखंड के दो अस्पतालों में इस साल अब तक 800 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई और इसमें से ज्यादातर मौतें इंसेफलाइटिस की वजह से हुई हैं। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के निदेशक बी. एल. शेरवाल ने कहा कि रिम्स में इस साल अब तक 660 बच्चों की मौत हुई है। जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में बीते चार महीनों में 164 मौतें होने की खबर है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोरखपुर के बाद अब राजस्थान में बच्चों की मौत, 51 दिनों में 81 की गई जान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in