नई दिल्ली। सावन ने विशिष्ट रूप से एक अपबीट पंजाबी- इंगलिश सांग बॉम डिग्गी लांच किया जो देसी आर्टिस्टस जैक नाइट और जस्मिन वालिया के बीच सहकार्य है। दोनों कलाकार आर एण्ड बीके जैक की लोक संगीत की दुनिया की खास आवाज के मिश्रण से प्रभावित होकर सावन के साथ बोर्ड पर आए है। आज यह गीत सावन पर खासतौर पर लाइव हो गया है। यह अंतरराष्ट्रीय म्युजिक स्ट्रीमिंग सेवा सावन के आर्टिस्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम आर्टिस्ट ओरिजिनल (एओ ) की नई प्रस्तुति है।
जैक नाइट यूके से सर्वाधिक दहला देने वाले दक्षिण एशियाई कलाकारों तथा गीतकारों में से एक है। कई टॉप चार्टिग गीतों को लिखने के अलावा वह बीबीसी एशियन नेटवर्क डाउनलोड चार्ट पर लगातार तीन बार नम्बर वन रह चुके है। जैक हैमरस्मिथ अपोलो, वेम्बले एण्ड ओ 2 एरिना, आदि एरिनाओं पर अपना प्रदर्शन कर चुके है। नाइट उन गिने चुने गायक-गीतकारों मे से एक है जिन्होने अपना खुद का संगीत कम्पोज कर निर्मित कर इंजीनियर किया है। इस लांच पर टिप्पणी करते हुए जैक नाइट ने कहा कि ‘‘ आर्टिस्ट ओरिजिनल्स के साथ काम करना अभी तक बहुत शानदार रहा है। संगीत के इस तरह के फ्युजन के साथ सावन वास्तव में अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर बेहद अच्छी स्थिति मे है तथा भारतीय श्रोताओं के साथ साथ पश्चिमी श्रोताओं की जरूरतो को भी पूरा कर रहा है। वास्तव में वह हमारे दृष्टिकोण के समर्थक हैं और मैं भविष्य में भी उनके साथ काम करने की इच्छा रखता हूं। ‘‘
यह पहला मौका नहीं है जब यूके के लोकप्रिय आईटीवी शो द ओनली वे इस एसेक्स में सफलता के बाद चर्चित जस्मिन वालिया के साथ जैक ने काम किया हो।इससे पहले भी दोनो दम दी दम पर एक साथ काम कर चुके हैं जिसे इस समय 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गीत के लांच पर टिप्पणी करते हुए जस्मिन वालिया ने कहा कि ‘‘बॉम डिग्गी के रिलीज पर मैं बेहर रोमांचित हूं। सांग में जो ड्राप है वह पागल कर देता है। जैक बहुत मेहनती और प्रतिभावान व्यक्ति है और उनके साथ काम करते हुए वाकई में बहुत मजा आया। हम सावन के साथ चर्चा में है और उनके नए कार्यक्रम आर्टिस्ट ओरिजनल्स से जुडकर इसलिए भी मजा आया क्योंकि आखिर हम दोनो साथ आ गए हैं। रिकार्ड के बारे में उनका दृष्टिकोण मेरे और जैक के दृष्टिकोण जैसा ही है। मै सोचती हूं कि वह सर्वाधिक महत्वपूर्ण चीज संगीत के बारे में कितना विश्वास रखते हैं वाकई यह एक महान कार्य है। सावन का आर्टिस्ट ओरिजनल्स (एओ) प्रदर्शनों की सूची में एक ऐसा कार्यक्रम था जिसे इस साल सारी दुनिया के कलाकारो, गीतकारों तथा निर्माताओं को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए लांच किया गया था ताकि पूर्व और पश्चिम की प्रतिभाएं और उनके प्रशंसक आपस में जुड सके। भारतीय हिप-हाप स्टार नाएजी , टोरोंटो के डीजे सिकिस तथा गायक-गीतकार प्रतीक खुहाद ले भी एओ कार्यक्रम के अंतर्गत गाने लांच किए हैं।
अब http://saa.vn/bomdiggy पर बूम डिग्गी सुनिए
अब https://www.youtube.com/watch?v=lEgTtQFMjWw पर विडियो देखिए
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।