भागलपुर। सीबीआई मुख्यालय में पेशी से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बिहार के भागलपुर में 'सृजन के दुर्जनों का विसर्जन' रैली की। उन्होंने इस घोटाले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डेप्युटी सुशील मोदी को जिम्मेदार बताया। लालू ने नीतीश को सत्ता का लालची बताते हुए तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'आज नहीं तो कल तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा। नीतीश कुमार की मर्जी से नहीं, गरीब, दलित और पिछड़ों के समर्थन से वह कुर्सी पर बैठेगा।' बेनामी संपत्ति को लेकर मुकदमों का सामना कर रहे लालू यादव ने कहा, 'मुझे तो 20 साल में मुकदमा लड़ने की आदत हो गई है। ये लोग मुझे डरा नहीं पाए तो बच्चों के पीछे पड़ गए। सीबीआई का हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया गया।' लालू ने यह भी बताया कि उन्होंने सीबीआई से पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भागलपुर की इस रैली को रोकने के लिए ही उन्हें 11 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार गद्दी के लिए कुछ भी कर जाते हैं। बीजेपी वालों ने नीतीश को कहा कि सृजन घोटाला में उनका नाम सामने आ रहा है यदि साथ नहीं आए तो जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेताओं को इस घोटाले की पूरी जानकारी थी। ये लोग इसे दबाने में जुटे थे, लेकिन मीडिया ने उजागर कर दिया। रैली को संबोधित करते हुए लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, 'हमने घोटाले की सच्चाई को उजागर करने का प्रण लिया है। हम सृजन के दुर्जनों का विसर्जन करेंगे। हम नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत गिरिराज सिंह जैसे घोटालेबाजों का विसर्जन करने आए हैं।' उधर, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने खुद को दुर्गा माता का शेर बताते हुए हुंकार भरी। तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले में बिहार-झारखंड के कई बड़े नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'नीतीश ने बिहार में गठबंधन इसलिए तोड़ा ताकि उन्हें घोटाला करने के लिए पार्टनर मिल जाए।' तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने अंतरात्मा की दुहाई दे कर लोगों को ठगा है। उन्होंने कहा कि 2006 से ही ये घोटाला चल रहा था लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।