ताज़ा ख़बर

भव्य कलश यात्रा के साथ भस्मा में नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा शुरू

बेलीपार (गोरखपुर)। रघुनाथ पाण्डेय के स्मृति में भस्मा डावरपार में शिवमहापुराण कथा की शुरूआत हुई। साथ ही दुर्गा जी मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया। इससे पूर्व भस्मा ग्राम से बाजे गाजे के साथ बेलीपार, डवरपार आदि गावों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के लोगों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजस्थान से पधारे शिवकथा मर्मज्ञ राधेश्याम शास्त्री जी ने कहा कि शिवपुराण महा कथा के श्रवण मात्र से ही व्यक्ति के जीवन में सुख, शान्ति एवं समृद्धि प्राप्त हो जाती है। इसलिए हमें ऐसे शुभ अवसर से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिव की कथा अमृत के समान है। जो जीवन मरण से मुक्ति प्रदान करती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि नौ दिवसीय हो रहे इस शिव पुराण महाकथा में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम आशीष पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, लालचंद्र पाण्डेय, विष्णु पाण्डेय, आशीष, अम्बरीष, सुरेंद्र, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, धराधाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय, अजय तिवारी, साधुसरण पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय, तेजू पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, पंकज त्रिपाठी, गोविन्द पाण्डेय, अमित पाण्डेय, इंद्रजीत पाण्डेय, गुरु, बीरेंद्र पाण्डेय, किशन पाण्डेय भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भव्य कलश यात्रा के साथ भस्मा में नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा शुरू Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in