ताज़ा ख़बर

एक्ट्रेेस का खुलासा- राम रहीम से मिलने होटल में बुलाया गया था, कमरे में वियाग्रा रखी थी

नई दिल्ली। साध्वियों से यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर एक और बात सामने आई है। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों दिल्ली में हनीप्रीत इंसां पर बन रही बायोपिक की शूटिंग कर रही है। फिल्म में वो हनीप्रीत का किरदार निभाती नजर आएंगी। शूटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राखी ने राम रहीम के बारे में कुछ खुलासा किया। ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा कि वो राम रहीम के बारे में बहुत कुछ जानती है। यही वजह है कि वो बायोपिक में काम कर रही हैं। उन्हें लगता है कि वो राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत का रोल अच्छे से निभा पाएंगी। राखी ने कहा कि फिल्म में बहुत सी बातों को दर्शाया जाएगा, जो केवल उन्हें ही पता है। हालांकि, हनीप्रीत दिनदिनों फरार चल रही हैं। लेकिन उन दोनों के बीच जो कुछ चल रहा था उसका पर्दाफाश करना जरूरी है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि यह सब जल्दबाजी में हो रहा है, लेकिन मामला ताजा है तो ऐसे में लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और दुनिया के सामने उनके काले साम्राज्य की हकीकत आएगी।” राखी ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य बाबा के अंधभक्तों की आंखें खोलना है, ताकि आगे से भोली-भाली जनता इन धूर्त बाबाओं के चक्कर में न पड़े। उन्होंने कहा, जब मेरे भाई को बायोपिक का आइडिया आया तो मैं तुरंत तैयार हो गई। मेरा भाई राकेश सावंत फिल्म डायरेक्ट कर रहा है। हमने इस फिल्म का नाम ‘अब इंसाफ होगा’ रखा है। इसके लिए हमने एक आइटम सॉन्ग भी शूट किया है। राखी ने इंटरव्यू में आगे कहा, ”मैं उनकी हकीकत को सालों से जानती हूं। मैं हनीप्रीत और राम रहीम के बीच चल रहे अफेयर को बेनका़ब करने के लिए सबसे परफेक्ट हूं। शुरू में उन्होंने मुझे अपने बीच पिता और बेटी का रिश्ता बताया। लेकिन जब मैं बाबा के रहस्मयी गुफा में गई तो हैरान रह गई। वहां की आलीशान व्यवस्था देखकर मेरी आंखें खुली की खुली रह गई। वहां जाकर मुझे पता चला कि यह वही जगह है जहां बाबा उन सभी गरीब निर्दोष बच्चियों के साथ कुकर्म करता है। बाबा की सच्चाई जानकर मुझे काफी धक्का लगा। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है।” अभिनेत्री ने कहा, ”मुझे एक बार मैरियट में सेक्रेटरी सीपी अरोड़ा ने राम रहीम से मिलने के लिए बुलाया। जब मैं वहां गई तो मैनें बाबा के कमरे में वियाग्रा देखा। मैनें सोचा वियाग्रा एक बाबा के कमरे में क्या कर रहा है। मेरा तो दिमाग ही काम नहीं कर रहा था। मैंने उसी दिन तय कर लिया था कि मैं उसका एक दिन पर्दाफाश करूंगी, और मैं ये कर रही हूं।” राखी ने फिल्म के कुछ अंश को बताते हुए कहा कि फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। शुरूआत में राम रहीम को जेल में दिखाया जाएगा। वो जेल में चक्की पिसते हुए दिखेंगे। उसमें वो रोते हुए अपने अतीत को याद करेंगे। इसी सब में पूरी कहानी दर्शाया जाएगा। साभार जनसत्ता
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: एक्ट्रेेस का खुलासा- राम रहीम से मिलने होटल में बुलाया गया था, कमरे में वियाग्रा रखी थी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in