नई दिल्ली। 30 सितंबर को इस साल के हिंदी के उत्कृष्ट ब्लॉग्स की एक सूची (Best Hindi Blog' Directory) जारी की गई है, जिसमें ‘इंडिया टुडे’ (हिंदी) के संपादक अंशुमान तिवारी के ब्लॉग ‘अर्थात’ (artharthanshuman.blogspot.in) को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग कैटिगरी में चुना गया है। बता दें कि इस सूची में कुल 140 ब्लॉरग हैं, जो हिंदी के सर्वोत्तम ब्लॉग कहे जा सकते हैं। यह सूची indiantopblogs.com नाम के एक पोर्टल ने जारी की है, जोकि कई महीनों तक हिंदी के ब्लॉग संसार के कोने कोने में जाकर अच्छे ब्लॉगों को ढूंढने का प्रयास करता है और बिना बाहरी कारकों के प्रभाव में (जैसे कि जरूरी रजिस्ट्रेशन करवाना, बैज लगाने की शर्त लगाना, पैसे लेना) अच्छे ब्लॉगों को डायरेक्टरी में स्थान देते हैं। पोर्टल के मुताबिक, ‘इस डायरेक्टरी का हर ब्लॉग अपने आप में एक उत्कृष्ट ब्लॉग है। यदि किसी ब्लॉग का डिजाइन कुछ कमतर लगे तो भी पठन सामग्री की गुणवत्ता और इसका समग्र आकार और ब्लॉगिंग के प्रति ब्लॉगर के समर्पण के मामले में आप उस ब्लॉग को उच्च कोटि का पाएंगे।’
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
Great sir. Keep on going!!!
ReplyDeletegood work
ReplyDelete