
&TV का लोकप्रिय फिक्शन शो, ‘अग्निफेरा’ अपने दर्शकों को भावनाओं से भरपूर ड्रामे और चैंका देने वाले ट्विस्ट और टर्न से उनका मनोरंजन करता आ रहा है। अनुराग (अंकित गेरा) और रागिनी (युक्ति कपूर) के बीच पासा लगातार पलटता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि एक प्यार में पड़ रहा है तो एक उससे बाहर निकल रहा है। अनुराग और रागिनी के बीच का यह खट्टा-मीठा रिश्ता इस शो का जोरदार मसाला है और इसी वजह से दर्शक टेलीविजन से बंधे हुए हैं।
पहले अनुराग, घर पर खाना बनाकर या 90 के दशक के कपल गाने पर डांस करके रागिनी को रिझाने की कोशिश करता है। लेकिन अब स्थिति बदल गई है, रागिनी के रूखे व्यवहार से अनुराग अपने शादीशुदा जिंदगी के साइड इफेक्ट को दिखायेगा। वो संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘थानेदार’ के एक कामेडी गाने ‘जब से हुई है शादी’पर परफार्म करता हुआ नजर आयेगा। जब अनुराग घर के सारे काम कर रहा होता है, युक्ति कपूर गाने में माधुरी दीक्षित की तरह आराम फरमाते हुई नजर आती हैं। ऐसा लगता है अंकित गेरा का संजय दत्त के साथ कुछ खास रिश्ता है क्योंकि इसके पहले भी उन्हें बारिश वाले सीक्वेंस में ‘यलगार’ फिल्म के ‘आखिर तुम्हें आना है’ गाने पर परफाॅर्म करते हुए देखा गया, जो कि संयोग से संजय दत्त का ही था। अपनी पसंदीदा जोड़ी को संजय दत्त-माधुरी दीक्षित के अवतार में देखें, ‘अग्निफेरा’ में प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार, रात 8 बजे केवल &TV पर।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।