ताज़ा ख़बर

जल्द बड़े पर्दे पर भी अपना क्यूट किरदार निभाती नजर आएंगी कनक यादव

बॉलीवुड में “क्यूट सी एक्ट्रेस” के नाम से प्रसिद्ध कनक यादव जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी। कनक यादव छोटे पर्दे पर ज्यादा नज़र आ रही थीं लेकिन इन्होंने अब बड़े पर्दे की तरफ रुख कर लिया है और इसके लिए कनक ने सभी का धन्यवाद किया, साथ ही मीडिया का भी धन्यवाद करना वो नहीं भूलीं। कनक की जो फिल्म आ रही है इस फ़िल्म इसमें वे बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हुई हैं। कनक ने कहा कि ये एक बेहतरीन फ़िल्म होगी इसको अभी भोजपुरी में रिलीज़ किया जाएगा। ये फ़िल्म यूपी बिहार के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। फ़िल्म का संगीत भी बहुत अच्छा है और सभी ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। कनक यादव बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा इन्होंने छोटे पर्दे पर भी जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है। कनक को बॉलीवुड में “क्यूट सी एक्ट्रेस” के नाम से जाना जाता है। कनक यादव ने इस फ़िल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है। प्यारी सी, खूबसूरत कमसिन दिखने वाली कनक जैसी दिखती हैं वैसा ही रोल कनक ने इस फ़िल्म में किया है। कनक छोटे पर्दे पर अच्छे रोल कर चुकी हैं और उनकी एक्टिंग को हर किसी ने सराहा है। कनक के मुताबिक इस फ़िल्म में वे एक सीधी साधी लड़की का रोल अदा कर रही हैं। इस फ़िल्म में कनक खूबसूरत और साधारण दिख रही हैं जो अपनी दोस्त के लिए अपने प्यार तक को कुर्बान कर देती हैं। उन्होंने कहा कि ये फ़िल्म बहुत प्यारी लव स्टोरी है। कनक ने फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि अभी इसका संगीत और प्रोमो रिलीज़ होने दीजिए धीरे-धीरे आपको सब पता चल जाएगा। इसके अलावा कनक यादव जल्द ही बॉलीवुड की एक कॉमेडी मूवी में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ सकती हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर या नवंबर में शुरू हो सकती है। इस मूवी के साथ बड़े नाम भी जुड़े हैं। कनक के मुताबिक इस फ़िल्म की स्टोरी उन्हें बेहद पसंद आई, वो ख़ुद स्टोरी सुनते-सुनते खूब हंसी, कनक के मुताबिक ये मूवी जब पर्दे पर आएगी तो धमाल मचा देगी, इसीलिए वो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही वो इसके नाम और बाकी सबका खुलासा करेंगी।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्क- 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जल्द बड़े पर्दे पर भी अपना क्यूट किरदार निभाती नजर आएंगी कनक यादव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in