&TV पर हाल ही में शुरू हुआ शो ‘वानी रानी’ टेलीविजन पर धमाल मचाने को तैयार है। इसके कलाकार फिल्मसिटी में स्थित भव्य सेट पर शूटिंग करने में व्यस्त हैं। उसी शूटिंग के दौरान एक बहुत ही अविश्वसनीय घटना घटी। सेट पर एक अजगर देखा गया। उस बड़े से अजगर ने पूरी शूटिंग में खलल डाल दी! कलाकार परेशान हो गये। शो में रानी के बेटे आदि की भूमिका निभा रहे जतिन नोकवाल, ने ही सेट पर अजगर देखा था! उनके काम करने वाली जगह के इतने करीब एक सांप पाकर उन्हें कैसा महसूस हुआ, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘असलियत में एक अजगर से सामना होना, वाकई एक अनुभव है, वह डरावना नहीं था, लेकिन इतने बड़े जानवर को इतने करीब से देखना अद्भुत था। अजगर को इतने पास से देख पाना एक बड़ा मौका था। वन्य अधिकारियों ने जितनी तत्परता दिखाई, उसके लिये मैं उनकी सरहाना करना चाहता हूं। उन्होंने बड़ी सावधानी से अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गये।’’ ‘वानी रानी’ जुड़वां बहनों की अनोखी कहानी है, जो स्वभाव में एक-दूसरे से बिल्कुल उलट हैं, जिनकी शादी सौतेले भाईयों से हुई है! आगे इस बात से चीजें और भी जटिल हो जाती हैं कि अतीत में घटी एक घटना की वजह से उन बहनों के बीच बातचीत नहीं है। ड्रामे से भरपूर यह पारिवारिक कहानी देखिये, ‘वानी रानी’ में, प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार, शाम 7.00 बजे, केवल &TV पर
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।