पटना। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के काफिले पर मंगलवार की देर शाम हमला किया गया। हमला बिहार के वैशाली जिला के चकसिकंदर के पास हुआ है। हालांकि, सुशील मोदी फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुशील मोदी ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। गौरतलब है कि राज्य में महागठबंधन टूटने के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ भाजपा में शामिल होने को लेकर बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन हुए। मालूम हो कि हाल ही में बिहार के छपरा में आरजेडी समर्थकों ने डीएम पर ही हमला बोल दिया था। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे एसपी पर भी आरजेडी समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया था। वहीं, महागठबंधन से नाता तोड़ने के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने सारण जिले में तीन अन्य स्थानों पर भी सड़क जाम किया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।