ताज़ा ख़बर

शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी भाभी पर भूत का साया!

‘भाभी जी घर पर हैं‘ में ठकुराईन का किरदार निभाने के लिये विद्या बालन से ली प्रेरणा 
हम सभी की चहेती भाभी यानी कि ‘भाभी जी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाभी ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से अपने प्रशंसकों का दिल जीता है। दर्शक हमेशा ही उन्हें शर्मीले और छुई-मुई अंदाज में देखते आये हैं, लेकिन इस सप्ताह वह ठकुराईन के रूप में अपने डरावने अवतार से सभी के होश उड़ाने वाली हैं। दरअसल होता यह है कि टीका और मलकान को एक पायल मिलती है, जिसे अंगूरी भाभी पहन लेती हैं। पायल पहनते ही उनका व्यवहार बिल्कुल बदल जाता है और वह डांस करने लगती हैं तथा अकेले में चलने लगती हैं। उनका यह अटपटा व्यवहार देखकर तिवारी (रोहिताश गौड़) भी परेशान है। जल्द ही यह पता चलता है कि ठकुराईन की आत्मा उनके अंदर समा गई है, जोकि अपनी मौत का बदला लेने के लिये आई है। इस सीक्वेंस के लिये शुभांगी का लुक फिल्म ‘भूल भुलैया‘ की विद्या बालन की तरह है। इस किरदार को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुये शुभांगी ने कहा, ‘‘यह किरदार मेरे लिये सच में काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मैंने इससे पहले इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है। मेरे किरदार को उर्दू में डायलॉग बोलने थे, इसलिये मुझे उर्दू सीखनी पड़ी। इसके साथ ही इसका लुक भी अंगूरी से बिल्कुल विपरीत है। यह ‘भूल भुलैया‘ फिल्म में विद्या बालन के मंजुलिका लुक से प्रेरित है। इस सीक्वेंस में दिखाया गया है कि किरदार का अतीत शाही घराने से जुड़ा है, इसलिये मुझे ठकुराईन की तरह व्यवहार करना पड़ा, जो थोड़ा मुश्किल था।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे लिये एक और चुनौती यह थी कि मुझे अपनी आवाज को थोड़ा कर्कश बनाना था। मेरी आवाज बहुत कोमल है, लेकिन इस किरदार की आवाज बोल्ड और दमदार थी। यह मेरी असली जिंदगी से बिल्कुल अलग था। इसलिये मुझे किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारने के लिये घंटों प्रैक्टिस करनी पड़ी।‘‘ क्या अंगूरी भाभी की जिंदगी खतरे में है? जानने के लिये देखते रहिये ‘भाभी जी घर पर हैं‘, सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ &TV पर
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

  1. Hi, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam remarks? If so how do you stop it, any plugin or anything you can recommend? I get so much lately it's driving me insane so any assistance is very much appreciated. netflix.com login

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी भाभी पर भूत का साया! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in