मुम्बई। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी है। महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर प्रकाश मेहता लगातार एक के बाद एक विवाद में घिरते जा रहे हैं। इसके कारण महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार को घेरने की वजह मिल गई है। मेहता पर विपक्ष का आरोप है कि उनकी कंपनी ने जो बिल्डिंग बनाई हैं उनमें घर खरीदारों को फ्लैट नहीं दिए गए हैं, जबकि उनके बेटे और रिश्तेदारों को उस बिल्डिंग में किराएदार दिखाया गया है। इससे पहले विपक्ष ने मेहता पर नियमों की अनदेखी करके करोड़ों की जमीन एक बिल्डर को देने का आरोप भी लगाया। विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि मुंबई के ताड़देव इलाके में जो जगह दूसरे बिल्डर को दी गई है वो बेहद प्राईम लोकेशन है और मेहता की मिलीभगत से बिल्डर को कम से कम 500 करोड़ का फायदा होगा। इस मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं लेकिन विपक्ष मेहता के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। इस मामले में प्रकाश मेहता का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और सीएम उन्हें जो आदेश देंगे व वही करेंगे। साभार सीएनबीसी आवाज
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।