लंबे समय तक एकसाथ काम करने के बाद कलाकर अक्सर अच्छे दोस्त बन जाते हैं और जिन चीजों में उनकी समान रूप से दिलचस्पी होती है, उसे शेयर करने लगते हैं। &TV के लोकप्रिय पौराणिक शो ‘संतोषी मां‘ के सेट पर कुछ ऐसा ही हुआ है। शो की लीड जोड़ी रतन राजपूत (संतोषी) और अयाज़ अहमद (धैर्य) एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गये हैं। रतन और अयाज़ के शौक एवं आदतें काफी हद तक मिलती जुलती भी है, जैसे कि किताबें पढ़ना, जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना इत्यादि और मजे की बात यह है कि दोनों ही न्यूमैरोलॉजी (अंक ज्योतिष) में विश्वास भी करते हैं।
रतन ने अपने उपनाम की स्पेलिंग ‘Rajput‘ से बदलकर Raajputh कर ली है। उन्होंने अपने सह-अभिनेता अयाज को भी एक न्यूमैरोलॉजिस्ट की सलाह देकर मदद की। दरअसल अयाज अपने नाम की स्पेलिंग बदलना चाहते थे। अयाज़ अहमद के नाम की स्पेलिंग में पहले सिर्फ एक ‘Y’ आता था। लेकिन अब उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में डबल ‘Y’ लगाकर उसे ‘Ayyaz’ कर लिया है। दोनों ही कलाकार अपना नाम बदलकर बेहद खुश हैं। ये दोनों ही अपनी जिंदगी को लेकर आशान्वित एवं वाकई में बेहद खुश हैं।
रतन ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया, ‘‘अयाज़ मेरी ही तरह बेहद दिलचस्प शख्स हैं। हम दोनों ऊर्जा एवं प्रवृत्ति में बहुत विश्वास रखते हैं। शूटिंग के बाद एक दिन हम इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि मेरा सरनेम बदलना कैसा रहेगा। वह अपना नाम बदलना चाहते थे और कुछ समय से उन्हें ऐसे प्रोफेशनल न्यूमैरोलॉजिस्ट की तलाश थी, जो उन्हें परामर्श दे सके। तभी मैंने उनकी मदद की और उन्हें मेरे न्यूमैरोलाॅजिस्ट्स से मिलने का सुझाव दिया।‘‘ देखना न भूलें, ‘संतोषी मां‘, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ &TV पर
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।