ताज़ा ख़बर

गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पत्थरबाजी, कांच टूटा, राहुल बोले- मैं डरने वाला नहीं

देखें वीडियो, हमले के बाद क्या बोले राहुल गांधी 
नयी दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीडि़तों से मिलने गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुए पथराव की कड़ी भर्त्सना करते हुए कांग्रेस ने आज इसे 'भाजपा के गुंडों' द्वारा की गयी' ओछी, घटिया एवं अलोकतांत्रिक हरकत' करार दिया। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषक मनु सिंघवी ने आज इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'यह घटना भारत के गणतांत्रिक संस्कारों एवं संस्कृति और इतिहास के बिल्कुल विरुद्ध है।' उन्होंाने कहा कि अभी कुछ समय पहले राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में गये थे। वह धानेरा गांव में लाल चौक से निकल रहे थे। उनकी गाडि़यों पर पत्थरों से केंद्र एवं भाजपा शासित राज्य के गुंडों, असामाजिक तत्वों ने घृणात्मक रूप से हमला किया। गाडी और उनके कांच टूटे तथा एसपीजी के एक व्यक्ति को हल्की सी चोट आयी है।' उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और सोच समझकर किया गया। उन्होंने कहा कि 'ओछी, घटिया और गैर कानूनी हरकत है।' उन्होंने कहा, 'मूल मुद्दा दूसरा है। अकेले बनासकांठा जिले में 70 लोगों की मृत्यु हुई है। बाढ़ का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव इसी इलाके में हुआ है। गुजरात में बाढ़ से 200 लोगों की जान गयी है और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस जिले में हजारों लोग बेघर हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पांच-छह दिन तक वहां गये नहीं। उसी प्रदेश से आने वाले प्रधानमंत्री भी वहां नहीं गये।' सिंघवी ने कहा, 'जब विपक्षी दल का कोई नेता वहां जाने का प्रयास करता है तो देश की संस्कृति ऐसी नहीं है कि हम उस पर पत्थरों से आक्रमण करें। सरकार और भाजपा को शायद इस बात का इल्म नहीं है कि यह लोकतंत्र की प्रथा के विरुद्ध है।' उन्होंने कहा कि इस घटना की कड़ से कड़े शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए। इससे भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा तथा असहिष्णुता पता चलती है। सिंघवी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'जहां तक हमारी सूचना है राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आयी है। किन्तु मुद्दा चोट का नहीं है।' उन्होंने कहा कि क्या बाढ़ पीडि़त लोगों का हालचाल जानने के लिए किसी की अनुमति लेने की जरुरत पड़ेगी. यदि अनुमति नहीं मांगी जायेगी तो क्या आप मेरी गाडि़यों पर हमला करेंगे, पत्थर फेकेंगे। पथराव के बाद राहुल गांधी ने किया ट्वीट, 'नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगायेंगे।'
कांग्रेस बोली- ये भाजपा के गुंडों की करतूत 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गुजरात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे हैं। गुजरात के बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला बनासकांठा में एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के बीच आना चाहता था और आपसे कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। इस दौरान राहुल गांधी को भीड़ में से कुछ आक्रोशित लोगों ने काले झंडे दिखाए और मोदी- मोदी के नारे लगाए हैं। लोगों की इस प्रतिक्रिया पर राहुल ने कहा कि आने दो आने दो, ये काले झंडे यहां लगाने दो, ये घबराए हुए लोग हैं, हमें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बनासकांठा बाढ़ पीढ़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी के काफिले पर भीड़ में कुछ आक्रोशित लोगों ने पथराव किया है। पथराव से राहुल गांधी पूरीतरह से सुरक्षित हैं हालांकि पथराव से उनकी गाड़ी का शीशा जरूर टूट गया है।कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के गुंड्डों ने राहुल पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ पहले से प्रायोजित है। राहुल ने लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया पर कहा कि ना गुजरात में हमारी सरकार है और ना ही केंद्र में। राहुल पर पथराव करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में अपने काफिले पर हुए पथराव के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी के नारों, काले झंडे और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं। उन्होंने आगे कहा किहम पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे। बता दें कि इसके पहले राहुल गांधी राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। गौरतलब है कि हालही में पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पत्थरबाजी, कांच टूटा, राहुल बोले- मैं डरने वाला नहीं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in