बीते जमाने की अभिनेत्री रेशम टिपनिस &TV की नई पेशकश ‘हाफ मैरिज़’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। रेशम टिपनिस जानकी का किरदार निभाने वाली हैं, जो अर्जुन शर्मा (तरुण महिलानी अभिनीत) की आंटी बनी हैं। वो एक दमदार व्यक्तित्व वाली महिला के किरदार में नजर आयेंगी। परिवार की प्रमुख महिला होने के कारण, जानकी काफी होशियार और चतुर महिला है। लेकिन अपनी हाजिरजवाबी के साथ वो विविध रंगों से भरपूर किरदार निभा रही हैं। एक बार जब उन्हें लोकल ब्यूटी क्वीन का खिताब मिलता है, तो वो अपनी खूबसूरती का दिखावा करने लगती है और अपनी ही बेटी को टक्कर देने लगती है! रेशम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘‘मैंने इससे पहले राजश्री के साथ काम किया है, यह मेरा दूसरा घर है, इसलिये ‘हाफ मैरिज़’ परिवार के लोगों से फिर से मिलने जैसा है। ज्यादा काम की बजाय अच्छे काम की तलाश में मैं कई सालों तक टेलीविजन से दूर रही। इसलिये, जब &TV के हाफ मैरिज़ का प्रस्ताव मेरे पास आया, मैंने तुरंत ही इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि जानकी मामी का किरदार बड़ा ही दिलचस्प है। मैं आंटी की प्रमुख भूमिका निभा रही हूं, जिसका किरदार ग्रे शेड लिये हुए है। मैं हमेशा ही चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की तलाश में रहती हूं और जानकी की भूमिका मेरे द्वारा निभायी गई पिछली भूमिकाओं के कहीं भी आस-पास नहीं है। मुझे उम्मीद है कि बेहतर बदलाव के साथ दर्शक इस भूमिका में मुझे पसंद करेंगे।’’ अधिक जानकारी के लिये बने रहिये &TV पर।
www.newsforall.in पर खबरों व विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें, राजीव (फोन- 8922002003, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।