चंडीगढ़ (रविंदर सिंह रॉबिन, बीबीसी हिंदी के लिए)। चंडीगढ़ में अपने स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से घर लौट रही एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना मंगलवार की है। बीबीसी से बातचीत में चंडीगढ़ के एसएसपी ईश सिंघल ने घटना की पुष्टि की. रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप के मुताबिक सेक्टर 23 के एक सरकारी स्कूल की छात्रा पर सेक्टर 23 में स्थित चिल्ड्रेन ट्रैफ़िक पार्क पर एक व्यक्ति ने हमला किया और चाकू की नोंक पर उससे दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद आरोपी घटना स्थल से फ़रार हो गया।
पीड़ित के साथ यह घटना तब हुई जब वो अपने स्कूल में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेकर लौट रही थी। रिपोर्ट के बाद पीड़िता को सेक्टर 16 के सरकारी मल्टी-स्पेशल्टी हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने एफ़आईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पिछले ही दिनों चंडीगढ़ में एक युवती की गाड़ी का पीछा किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें आरोप हरियाणा प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के बेटे पर है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।