ताज़ा ख़बर

एस.एस.बी. सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव मे रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया जिसमे संदीक्षा, सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव की सदस्याओं ने जवानों के कलाईयों मे राखी बांधकर उनके लंबी आयुकी कामना की। कार्यक्रम का आयोजन एस.एस.बी. लेडिज वेलफेयर एसोशिएशन (संदीक्षा), बोंगाईगांव की अध्यक्षा नियामिका वर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपने उदगार में श्रीमति वर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र पर्व है जिसमे बहनें अपने भाइयों कि लम्बी आयु एवं सौभाग्य की कामना करती हैं। इस अवसर पर हम अपने जवान भाइयों के हाथों में राखी बांधकर उनकी लम्बी आयु एवं सौभाग्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में संदीक्षा, बोंगाईगांव की अध्यक्षा नियामिका वर्मा, उपाध्यक्षा बिनु सोनार, कोषध्यक्ष तृप्तिरानी सामल के साथ साथ संदीक्षा की सदस्याएँ भारी संख्या में मौजूद थी। इस अवसर पर संदीक्षा की ओर से एक मेहंदी एवं मेकअप प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: एस.एस.बी. सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in