लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल में पांच दिनों में दर्जनों बच्चों की मौत मामले में योगी सरकार को घेरा और बच्चों की हत्यारी सरकार करार दिया। राज बब्बर ने कहा कि सरकार ने ही बच्चों की हत्या कराई है। बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल में सरकार की लापरवाही से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई, जिस वजह से लगभग 70 बच्चों की मौत हो गई। प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “यह कौन बताएगा कि उन मासूम बच्चों की हत्या हुई है या फिर मृत्यु। यह इसलिए भी शर्मनाक है, क्योंकि इस कांड से 48 घंटे पहले खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे। वह इस मेडिकल कालेज में भी गए थे।” उन्होंने कहा कि कि भाजपा सांसद साक्षी महाराज कहते हैं कि यह जनसंहार है। जब यह जनसंहार है तो क्यों न योगी सरकार पर हत्याओं का मुकदमा चलाया जाए?
राज बब्बर ने कहा कि प्रदेश सरकार न गाय की रक्षा कर पा रही है और न ही बच्चों की। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें (योगी) कुर्सी पर बिछने वाले तौलिये का रंग मालूम होता है, लेकिन कुर्सी की जिम्मेदारी नहीं। उन्हें नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मामले की जांच कराने का ढोंग कर रही है, क्योंकि सरकार अपने निर्णय में पहले ही कह चुकी है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई। जब फैसला हो गया, तो जांच का क्या औचित्य है? सरकार के मंत्री प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने पुर्तगाल के जंगल की आग के बारे में ट्वीट किया, लेकिन 70 बच्चों की मौत पर मौन हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर पर फेंके गये अंडे और टमाटर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत के विरोध में रविवार 13 अगस्त को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर पर अंडे और टमाटर फेंके। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां पर कुछ तोड़ फोड़ भी की है। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। शनिवार को सिद्धार्थनाथ सिंह की इस बात के लिए भी आलोचना हुई थी जब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अगस्त में इंसेफ्लाइटिस के कहर की वजह से बच्चों की मौतें होती है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार 13 अगस्त को गोरखपुर अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने इंसेफेलाइटिस के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में भावुक अंदाज में जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को मरते हुए देखा है। उन्होंने कहा ‘‘इस मुद्दे पर मुझसे अधिक संवेदनशील और कौन हो सकता है। मैंने इस मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाया है। इस बीमारी की पीड़ा मुझसे ज्यादा और कौन समझेगा।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के 35 जिलों में 90 लाख से ज्यादा बच्चों के टीकाकरण का सघन अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का यह उनका चैथा दौरा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत की घटना के विषय में मीडिया की ओर इंगित करते हुए गलत रिपोर्टिंग ना करने की सलाह दी। योगी ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव और केन्द्रीय सचिव इस घटना की जांच करके रिपोर्ट देंगे। दिल्ली की उच्च स्तरीय टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही हैं। रिपोर्ट आते ही घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साभार
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।