इंदौर। आर्गेनिक प्रोडक्ट्स स्वास्थ्य के लिए बेहतर विकल्प है। इनके अनाज में विटामीन, मिनरल, कार्बोहाइड्रेट, फेट्स आईल व प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है तथा दालों में भरपूर प्रोटीन व एमीनोएसीडस होते हैं। वही मसालों में माइक्रोन्युट्रिएन्टस की मात्रा अधिक होती है। इन प्रोडक्टस के दाम अन्य से अधिक है परन्तु मनुष्य के लिए दाम की तुलना में लाभ ज्यादा है। हेल्थ 24X7 के अतुल मलिकराम ने बताया कि हमने नेचरलेन्ड के साथ अन्य कम्पनियों का भी अध्ययन किया परन्तु नेचरलेन्ड आर्गेनिक्स की प्रामाणिकता व विश्वसनीयता अधिक है। नेचरलेन्ड आर्गेनिक्स में सबसे पहले मिट्टी को शुद्ध किया जाता है व जमीन को पूरी तरह जैविक बनाया जाता है। प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों की मदद करते है। अच्छी क्वालिटी के बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाते है। प्राकृतिक खाद व कृमीखाद के उपयोग के साथ किसानों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाती है व फसल के उत्पादन से लेकर पैकिंग तक शुद्धता पर पूरा ध्यान दिया जाता है व सरकारी ऐजेन्सी से प्रमाणीकृत होकर ग्राहक तक पहुंचता है। हमने इंदौर के लोगों को शुद्ध व प्रामाणिक जैविक उत्पाद उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर, देश की मानी हुई कम्पनी नेचरलेन्ड आर्गेनिक के विश्वसनीय उत्पाद की पूरी श्रृंखला हेल्थ 24X7 पर उपलब्ध करवाने का निश्चय किया है। शहर के मध्य चन्द्रनगर, सिन्डीकेट बैंक के पास, बर्फानीधाम रोड पर स्थित इस आउटलेट पर 6 मई से सभी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। विशेषकर गृहिणियों को कहीं और जाने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि एक ही छत के नीचे रसोई में उपयोग होने वाली पूरी खाद्य सामग्री जैविक स्वरुप में पूरी शुद्धता के साथ आकर्षक पैंकिग में उपलब्ध है। और घर पहुंच सेवा के साथ 24X7 उपलब्ध रहेंगे।
सभी तरह के प्रचलित खड़े अनाज के साथ किनवा, रागी इत्यादि व इनका आटा दलिया सब कुछ मिल सकेगा। आम व्यक्ति के भोजन में शामिल होने वाली सभी तरह के दलहन व दालें बेस्ट क्वालिटी के है तथा भोजन बनाने के लिए आवश्यक कई प्रकार के तेल व गाय का घी उपलब्ध रहेगा। भारतीय रसोई में उपयोग होने वाले सभी मसालों के साथ शक्कर सूखे मेवे, नाश्ते के लिए कई तरह के फ्लेक्स, जेम व अचार किराने की सूचि में निश्चित रुप से होते हैं। वह भी आपकों यही मिल सकेंगे। स्वास्थ्य के लिए जरुरी शहद तथा आंवला, एलोवेरा, त्रिफला, जामुन इत्यादि के ज्यूस व पावडर भी हमारी सूची में हैं। शुद्ध व प्रामाणिक जैविक खाद्य सामग्री के लिए विश्वसनीय नाम नेचरलेन्ड आर्गेनिक प्रोडक्ट के उत्पाद के लिए हेल्थ 24X7 पर आकर स्वयं देखे और परखे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें अतुल मलिकराम-9755020247.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।