रांची। झारखंड के परिवहन मंत्री सीपी सिंह की इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के एक मंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों के मजाक का करण बन रही है। इस तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि खुद मंत्री महोदय ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। झारखंड सरकार के इन मंत्री का नाम है सीपी सिंह। सीपी सिंह प्रदेश के परिवहन मंत्री हैं। सीपी सिंह प्रदेश की राजधानी रांची से विधायक भी हैं। दरअसल हुआ ये कि सीपी सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 78वीं वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ की तरफ से वृक्षारोपण पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने भी वृक्षारोपण किया। मंत्री जी ने वहां सीआरपीएफ को जवानों को संबोधित भी किया। पूरे कार्यक्रम की चुनिंदा तस्वीरें सीपी सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दीं। इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी थी जिसमें वो पौधे को पानी देते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी की इसी तस्वीर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।
दरअसल तस्वीर में मंत्री जी एक पौधे में पानी डाल रहे हैं। इस दौरान वहां बारिश हो रही है और मंत्री जी को बारिश से बचाने के लिए सीआरपीएफ के जवान छाता खोलकर भी खड़े हैं। अब सवाल उठता है कि जब बारिश हो ही रही थी तो ऐसे में पौधे में पानी डालने का क्या औचित्य। इसी बात को लेकर मंत्री जी की मजाक उड़ाया जा रहा है। कुछ लोग लिख रहे हैं कि इन्हें तो इस काम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए। वहीं कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि गलती हमारी है जो हम लोग ऐसे लोगों को वोट देकर विधानसभा या संसद पहुंचाते हैं। साभार जनसत्ता
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।