बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल, बोंगाईगांव सेक्टर एवं 6वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली, कोकराझार असम के संयुक्त तत्वावधान मे आज नाकेडारा बाजार, जिला- चिरांग, असम के सूदूर वनांचल इलाके में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 300 मनुष्यों के स्वाथ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई। इसके साथ ही शिविर में ग्रामीणों के 100 से भी अधिक पशुओं के स्वाथ्य की जांच नि:शुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई। शिविर में 35 लोगों का रक्त परीक्षण भी किया गया। शिविर में स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुनकर उसका समाधान ढूँढने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर 6वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री एम.एस. यादव, उप-कमांडेंट चिकित्सा डॉ. आर.आर. अंसारी, सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव के सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सा), डॉ. टी.एस. सिंह, 64वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट सुखबीर सिंह एवं डी.एस. कार्की और सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव के सहायक प्रचार अधिकारी नागेंद्र पति त्रिपाठी ने भाग लिया।
शिविर में भारत विकास परिषद के डॉ.अमल चंद रॉय, शंकर भोवाल एवं स्थानीय सहायक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर की मोमिसान बसुमतारीरी एवं टीना भंडारी क्षेत्री ने भी भाग लिया ।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।