ताज़ा ख़बर

‘स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी’ के अंतर्गत भाजपाइयों ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान

गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा घोषित किये गये अभियानो में सबसे महत्वपूर्ण है। भारतीय जनतापार्टी, गोरखपुर क्षेत्र के सभी 11 जनपदों में आज स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी अभियान के अन्तर्गत सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता डा.सत्येन्द्र सिन्हा ने बताया कि गोरखपुर जिला व महानगर में 20 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया व क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चैरसिया, महानगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, राधेश्याम रावत सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वही कुशीनगर जनपद के विभिन्न 10 स्थानों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, विधायक पवन केडिया, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा तथा विधायकरामानन्द बौद्ध उपस्थित थे। डा.सिन्हा ने बताया कि देवरिया जनपद के विभिन्न 10 स्थानों पर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, विधायकगण जन्मेजय सिंह व कालीप्रसाद के नेतृत्व में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक रवि सोनकर के नेतृत्व में 11 स्थानों पर, संतकबीरनगर में विधायक श्रीराम चैहान व जय चौबे के नेतृत्व में 11 स्थानों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। डा.सिन्हा ने बताया कि आजमगढ़ में नीलम सोनकर के नेतृत्व में 10 स्थानों पर, मऊ जनपद में जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्वमें 11 स्थानों पर तथा बलिया में सांसद भरत सिंह व विधायक आनन्दस्वरूप शुक्ल के नेतृत्व में 11 स्थानों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रदेश महामंत्री व सम्पूर्ण अभियान के प्रभारी अशोक कटारिया ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र के सभी जनपदों के प्रत्येक सैक्टर में व्यापक पैमाने पर स्वच्छता अभियान चल रहा है। इसके लिए 50 कार्यकर्ताओ की एक टीम बनाई गयी है जो 25 अगस्त तक सफाई करेगी तथा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी करेगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी’ के अंतर्गत भाजपाइयों ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in