ताज़ा ख़बर

हास्य और मनोरंजन से भरपूर है राजेश कुमार और मोना लिसा का बिहारी अंदाज

&TV के ‘कॉमेडी दंगल’ ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान कर और उन पर हंसी एवं मज़ाक की बौछार के साथ साबित किया है कि यह हंसी के अखाड़े से कम नहीं हैं। इस हफ्ते अनु मलिक की अखाड़ा टीम के खिलाड़ी, राजेश कुमार और मोना लिसा अपने बिहारी ऐक्ट से दर्शकों और जजेज़ का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। अपने अनदेखे हुनर का प्रदर्शन करते हुए दोनों ही कलाकार अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे। रोशेश साराभाई की छवि से बाहर आते हुए राजेश कुमार बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आयेंगे। भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मोना लिसा फ्लॉप भोजपुरी अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं, जबकि राजेश कुमार एक बदानाम नये हीरो की भूमिका निभा रहे हैं, जो इस फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने की कोशिशों में लगा है। सेट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘‘राजेश और मोना लिसा ने एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह परफार्मेंस दी। चूंकि, दोनों ही पटना से हैं, उन दोनों के बोलने का तरीका और अभिव्यक्ति बिल्कुल परफैक्ट थी। दोनों साथ में ऐसे लग रहे थे जैसे सीधा भोजपुरी फिल्म से यहां पहुंचे गये हैं। उनका ऐक्ट इतना अच्छा था कि उनकी तारीफ केवल जजेस से ही नहीं की, बल्कि उन सारे क्रू मेंबर्स ने भी की, जो शूटिंग के दौरान वहां मौजूद थे।’’ बिहारी अंदाज के साथ मोना और राजेश के बीच का हंसी-मज़ाक दर्शकों को लोट-पोट कर देगा। राजेश कुमार और मोना लिसा का यह बिहारी अवतार देखिये ‘कॉमेडी दंगल’ में, प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार, रात 10 बजे केवल &TV पर।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हास्य और मनोरंजन से भरपूर है राजेश कुमार और मोना लिसा का बिहारी अंदाज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in