अंगद हसीजा के प्रशंसकों के लिये ये खुश होने का समय है। &TV के लोकप्रिय शो ‘वारिस’ में चंदर की अपनी नकारात्मक भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैंडसम हंक ने एक खतरनाक विलेन के रूप में लौटने की तैयारी कर ली है। अपने दुष्ट इरादे सबके सामने लाने के बाद और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद, शो में अंगद एक दशक पुरानी घटना का बदला लेने वापस लौटे हैं।
अपनी वापसी से उत्साहित, चंदर ने कहा, ‘‘शो पर वापसी करने से मैं बेहद रोमांचित हूं। हालांकि, ‘वारिस’ पर काम करने के दौरान अपने सारे साथी कलाकारों और निर्देशक के साथ मेरा रिश्ता बहुता गहरा हो गया था। वो लोग मुझे दोबारा देखकर वाकई बहुत खुश हैं। चंदर का मेरा किरदार पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और गुस्सैल है। इस बार आप लोग उसका और भी नकारात्मक रूप देख पायेंगे, क्योंकि इस बार उसका इरादा बदला लेने का है। एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करती है, वो ये है कि यह किरदार मेरे बिल्कुल उलट है। जो इसे निभाने में और भी चुनौतीपूर्ण और मजेदार बनाता है। मैं इस भूमिका के लिये सचमुच पूरी तरह तैयार हूं।’’ चंदर शो में वापसी पर बाबा के वेश में नजर आयेगा, जो पूरी तरह बदले की भावना के साथ लड़कियों की बिगड़ी सेहत को सुधारता है। इस शो में उनकी एंट्री को काफी दमदार तरीके से दिखाने की योजना है। चंदर को फिर से ऐक्शन करते देखिये, ‘वारिस’ में, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल &TV पर।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।