मुंबई। राजग सरकार में शामिल शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों पर सवाल खड़ा करते हुए इन्हें गलत बताया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार के अच्दे दिनों का वादा सिर्फ सरकारी विज्ञापनों तक ही सीमित होकर रह गया है और धरातल पर उसका कहीं अता-पता नहीं है। ठाकरे ने कहा कि एनडीए में शामिल होने के बावजूद वह उन चीजों के खिलाफ बोलने से नहीं हिचकेंगे, जो गलत हैं।
शिव सेना के मुख पत्र 'सामना' को दिए एक इंटरव्यू में उद्धव ने नोटबंदी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार महीने में करीब 15 लाख लोगों का रोजगार छिन गया और पूछा कि ऐसे लोगों की दाल-रोटी के लिए सरकार ने क्या व्य वस्था की है? वहीं जीएसटी को लेकर भी उद्धव ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्हों ने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने दिल्ली से देश चलाने के बजाय पंचायती राज को निचले स्तर तक पहुंचाया था। वहीं आज मोदी प्रधानमंत्री हैं तो उस स्वायत्तता को खत्म कर सब कुछ केंद्र के हाथ में रखने का काम कर रहे हैं। उद्धव ने कहा कि अच्छेख दिन सिर्फ विज्ञापनों में हैं। सभी चीजें प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार हो रही हैं, ऐसे में क्या हम मान सकते हैं कि देश में सच्चाक लोकतंत्र है? उद्धव ने कहा कि मोदी सत्ता का केंद्रीकरण कर रहे हैं और राज्यों की स्वतंत्रता छीन रहे हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।