ताज़ा ख़बर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूछा 'चीन पर क्यों ख़ामोश हैं पीएम नरेन्द्र मोदी?'

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को किए एक ट्वीट में राहुल गांधी ने पूछा, "हमारे प्रधानमंत्री चीन के मुद्दे पर ख़ामोश क्यों हैं?" हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ा है और दोनों ओर से आक्रामक बयान भी आए हैं। राहुल के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए स्कॉची नाम के अकाउंट से लिखा गया, "अभी उनकी आंखें लाल नहीं हैं. एक बार जब आंखें पूरी तरह लाल हो जाएंगी तब वो चीन को लाल आंखें दिखाएंगे।" अमोद जे ने ट्वीट किया, "उनके पास भारतीय मुद्दों के लिए समय नहीं है क्योंकि वो अब अंतरराष्ट्रीय प्रधानमंत्री हैं। उस वक़्त प्रधानमंत्री इसराइल में मौज ले रहे थे।" हर्षद शर्मा ने लिखा, "चीन को जवाब देंगे लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि किसी चुनावी सभा में जिससे चीन को दूर-दूर तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"
तनाव के बीच मोदी और जिनपिंग का हैंडशेक 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी के हैमबर्ग में बातचीत की है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं के हाथ मिलाते हुए तस्वीर ट्वीट की है। बागले ने लिखा, "चीन की मेज़बानी में हैमबर्ग में ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कई मुद्दों पर बातचीत की।" प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हैमबर्ग गए हुए हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग में भी इसी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी आए हैं। इस समय दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव है। हाल के दिनों में दोनों देशों ने सीमा विवाद पर आक्रामक रवैया अपनाया है। साभार बीबीसी हिन्दी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूछा 'चीन पर क्यों ख़ामोश हैं पीएम नरेन्द्र मोदी?' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in