हैदराबाद। विभिन्न चुनावों में भाजपा के अलावा बिहार में जदयू-राजद तथा पंजाब में कांग्रेस का सफलतापूर्वक अभियान चलाने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं। वाईएसआर अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशांत किशोर मौजूद थे।
वाईएसआर सासंद पी मिथुन रेड्डी ने यहां कहा कि हमने प्रशांत किशोर को सलाहकार के रूप में स्वीकार कर लिया है और उन्हें एक बैठक में पार्टी नेताओं से मिलवाया गया। यह बैठक हैदराबाद में हुई। उम्मीद है कि किशोर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू नीत तेदेपा से मुकाबला के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर सुझाव देंगे। किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद की थी। इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में वह राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन के भी रणनीतिकार थे। फाइल फोटो साभार एनडीटीवी इंडिया
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।