पटना। हिमाचल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडे बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे। बावजूद इसके वे हिमाचल के विधानसभा चुनाव होने तक हिमाचल बीजेपी के प्रभारी बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद श्रीकांत शर्मा को भी बीजेपी प्रदेश प्रभारी का पद छोड़ना पड़ा था। मौजूदा समय में श्रीकांत शर्मा यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। मंगल पांडे का जन्म सीवान जिले के भृगु बलिया गांव में हुआ था। इनका राजनीतिक सफर 1989 में उस समय शुरू हुआ जब ये भाजपा में शामिल हुए। 2005 में मंगल पांडे को राज्य भाजपा का महासचिव बनाया गया। 2012 में वे बिहार विधान परिषद के सदस्य भी बने। 2013 में जब बिहार भाजपा अध्यक्ष के रूप में अचानक मंगल पांडे का नाम सामने आया तो कई लोगों के लिए ये हैरान करने वाली बात थी। उनके भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद बिहार में काफी कुछ बदल गया। साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त मंगल पांडे प्रदेशाध्यक्ष थे। बाद में 2016 में उनका कार्यकाल खत्म होने पर नित्यानंद राय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी जो ओबीसी समुदाय से हैं। युवा नेता के तौर पर तेजी से अपनी पहचान बनाने वाले मंगल पांडे सबसे कम उम्र में बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बनने वाले नेता हैं।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्क-8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।