ताज़ा ख़बर

'भाजपा भारत छोड़ो' आंदोलन छेड़ेंगीं ममता बनर्जी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 'भाजपा भारत छोड़ो' आंदोलन का आह्वान किया और कहा कि बंगाल उन सभी राजनैतिक दलों के साथ खड़ा होगा, जो भगवा दल से लड़ेंगे। दूसरे मुल्कों के साथ अच्छे संबंध रखने समेत सभी मोर्चों पर भाजपा के विफल रहने की बात करते हुए बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी नौ अगस्त से 'भाजपा भारत छोड़ो' आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत से भाजपा को बाहर करेंगे। यह हमारी चुनौती है। केंद्र सारदा, नारदा जैसे मामलों से हमें धमकाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हम इससे डरे हुए नहीं हैं। हममें से कोई दोषी नहीं है। हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे।' बनर्जी ने कहा कि 18 विपक्षी दल साथ आए थे और हाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार की संयुक्त उम्मीदवारी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'यह मंच भविष्य में बढ़ेगा ताकि भाजपा को भविष्य में परास्त किया जा सके, जो सोचती है कि 2019 का लोकसभा चुनाव उसके लिये आसान होगा। चीजें भाजपा के लिये आसान नहीं होंगी।' भाजपा से लड़ने वालों को अपनी पार्टी के समर्थन का इजहार करते हुए उन्होंने कि बंगाल सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और जो भी भाजपा का विरोध करेगा उसके साथ खड़ा होगा। उन्होंने आरोप लगाया, 'दूसरे मुल्कों के साथ भारत के संबंधों में केंद्र में भाजपा नीत सरकार आने के बाद गिरावट आई है।' उन्होंने कहा, 'क्यों वह नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के साथ इसके संबंधों में सुधार नहीं कर सकता है, जिनकी सीमाएं बंगाल के साथ हैं।उन्होंने केंद्र पर नोटबंदी और जल्दबाजी में जीएसटी लागू किये जाने का जिसने भी विरोध किया, उसके पीछे सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां लगाने का आरोप लगाया।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'भाजपा भारत छोड़ो' आंदोलन छेड़ेंगीं ममता बनर्जी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in