नई दिल्ली। चीन ने भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की एक और गंभीर हरकत को अंजाम देते हुए दो भारतीय सैन्य बंकर को नष्ट कर दिया। सिक्किम सेक्टर में चीन से लगी सीमा पर चीनी सैनिकों की इस नापाक हरकत को भारतीय सैनिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर रोका। घुसपैठ की इस घटना के दौरान चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प भी हुई। इस घटना के बीच मौसम का बहाना करते हुए चीन ने नाथूला के रास्ते कैलाश मानसरोवर जाने वाले भारतीय तीर्थ यात्रियों को भी दर्शन पर जाने से रोक दिया है। चीन ने घुसपैठ की इस हरकत को तब अंजाम दिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी अहम वार्ता हो रही है। साथ ही चीन की सरकारी मीडिया ने एक दिन पहले ही भारत-अमेरिका की बढ़ती दोस्ती पर चिंता जताई थी। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने सिक्किम के डोका ला जनरल एरिया में भारतीय सीमा में घुसपैठ की। सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिकों ने जब सीमा का अतिक्रमण किया तो भारतीय सैनिकों के साथ उनकी झड़पें हुई। इसी दौरान चीनी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों के दो बंकर नष्ट कर दिए। दोनों नष्ट किए गए बंकर डोका ला के लालटेन क्षेत्र में थे। इसके बाद चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने के लिए भारतीय सैनिकों को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर काफी संघर्ष करना पड़ा। ताकि चीनी सैनिक सीमा के और अंदर न घुस सकें। इसके लिए भारतीय सैनिकों ने एलएसी पर मानव श्रृंखला बनाई और चीनी सैनिकों को पीछे हटने को बाध्य किया।
सूत्रों के अनुसार सिक्किम सेक्टर में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच एलएसी पर यह रस्साकशी पिछले दस दिनों से चल रही थी। चीनी अतिक्रमण की इस कोशिश से सीमा पर बने इस हालत को लेकर 20 जून को दोनों पक्षों के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई मगर इसके बावजूद सीमा पर तनाव की स्थिति जारी है। वैसे डोका ला क्षेत्र में चीनी घुसपैठ की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पहले नवंबर 2008 में भी पीपुल्स लिबेरशन आर्मी ने यहां घुसपैठ कर भारत के कुछ सैन्य बंकर नष्ट किए थे। कैलाश मानसरोवर के भारतीय तीर्थ यात्रियों को नाथूला के रास्ते जाने से रोकने की चीन के अचानक लिए गए फैसले को घुसपैठ की इस घटना के दौरान पीएलए और भारतीय सैनिकों के बीच रस्साकशी से जोड़कर देखा जा रहा है। चीन की यह हरकत इस लिहाज से भी गंभीर है कि अभी एक पखवाड़े पहले ही कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना में संघाई कोआपरेशन आर्गनाइजेशन की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। इसके बावजूद चीन ने बीते हफ्ते एक बार फिर पाकिस्तान की शह पर न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत की सदस्यता रोक दी और अब सिक्कम सेक्टर में घुसपैठ की हरकत को अंजाम दिया है। साभार जागरण
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।