नई दिल्ली। भारत में मीडिया पर मोदी राज के खौफ को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि 2014 में जबसे मोदी ने सत्ता संभाली तब से भारत के पत्रकारों को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। न्यूयार्क टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत के मीडिया में एक नए तरह का खौफ है। इन छापों ने भारतीय मीडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
सबसे हास्यास्पद बात ये है कि न्यूयार्क टाइम्स के आरोपों का जवाब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (जो खुद सरकारी तोता के नाम से कुख्यात है) ने न्यूयार्क टाइम्स को पत्र लिखकर कहा है कि भारत को न्यूयार्क टाइम्स से प्रेस की आजादी के बारे में पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है। इस पूरे प्रकरण को कई अंग्रेजी-हिंदी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। समाचार के साथ राजस्थान पत्रिका अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग है।
साभार- bhadas4media (http://www.bhadas4media.com/print/12956-nyt-editorial-on-indian-media)
साभार- bhadas4media (http://www.bhadas4media.com/print/12956-nyt-editorial-on-indian-media)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।