नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के सुकून भर खबर है। बस कुछ ही घंटों में रिजल्ज आ जाएगा। जानकारी के अनुसार, 03 जून को दोपहर 12 बजे सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम आ जाएगा। सीबीएसई शनिवार को अपनी वेबसाइट पर रिजल्टई जारी कर देगा। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in के अलावा examresults.net और result.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई की प्रवक्ताu रमा शर्मा ने बताया शनिवार को दोपहर से पहले सीबीएसई 10वीं के नतीजे आएंगे। 10वीं के रिजल्टो भी मॉडरेशन पॉलिसी के तहत ही आएंगे। ऐसे में इस बार 10वीं में भी छात्रों को अतिरिक्तम अंकों का लाभ मिलेगा। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और स्कूमल नंबर डालकर अपना रिजल्टल देख सकते हैं। सीबीएसई 10वीं में इस साल 7,81,463 बच्चों ने स्कूल आधारित परीक्षा और 8,86,506 बच्चों ने बोर्ड एग्जाइम में हिस्सार लिया था। इस तरह कुल 16, 67, 573 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में हिस्सास लिया है। पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो सीबीएसई 10वीं 2016 में 96.21 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। इस दौरान 14, 96, 066 छात्रों ने हिस्सा0 लिया था। सीबीएसई 12वीं का रिजल्टत भी 28 मई को जारी हो चुका है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।