ताज़ा ख़बर

योगी सरकार से ‘नाखुश’ भाजपा नेता ने दी ‘धर्मांतरण’ की धमकी

मुरादाबाद। एक बार फिर भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से नाखुश होकर धर्म बदलने की धमकी दी है। भाजपा नेता पवन अग्रवाल का कहना है कि योगी सरकार प्रदेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार रोकने में विफल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के मुरादाबाद शहर संयोजक पवन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में हिंदुओं और खासकर अगड़ी जाति के हिंदुओं के संग उत्पीड़न, हत्या और लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होने कहा है कि वो एक जुलाई को इस्लाम स्वीकार कर लेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकताएं बदल गई हैं और वो अगड़ी जाति के हिंदुओं को तवज्जो नहीं दे रही हैं। पवन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा नेता तक सुरक्षित नहीं हैं और अगड़ी जाति के हिंदुओं की शिकायत कोई नहीं सुन रहा है। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जब वो अधिकारियों से मिले तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि आप अगड़ी जाति के हैं और हमारी प्राथमिकता ‘निचली’ जाति के हिंदुओं और मुसलमानों की सुरक्षा है। आरटीआई एक्टिविस्ट अग्रवाल ने राज्य में बसपा और सपा के शासन में मुरादाबाद जिले के कई भ्रष्टाचार उजागर किए थे। हाल ही में उनपर हमला हुआ और उनकी रिवाल्वर लूट ली गई। अग्रवाल के अनुसार जब उन्होंने घटना की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की तो मामले की जांच उन्हीं अफसरों को सौंप दी गई जिनके खिलाफ उन्होंने भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था। अग्रवाल ने कई ट्वीट करके भी योगी आदित्य नाथ से शिकायत की थी। उनका कहना है कि वो मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कई शिकायतें भेज चुके हैं, लेकिन किसी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अग्रवाल के अनुसार उनका एक ही गुनाह है, अगड़ी जाति का होना।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: योगी सरकार से ‘नाखुश’ भाजपा नेता ने दी ‘धर्मांतरण’ की धमकी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in